यूनियन के संरक्षक स्व.बी एस प्रसाद को दी गई श्रद्धांजलि
महेश आचार्य एवं अर्जुन झा को बनाया गया प्रदेश उपाध्यक्ष
रायपुर/ प्रदेश के पत्रकारों के मजबूत यूनियन छग जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन की दूसरे स्थापना दिवस के अवसर पर 9 दिसंबर को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कोरबा जिला इकाई के आतिथ्य में झोराघाट पिकनिक स्थल में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम की अध्यक्षता एवं महासचिव सेवकदास दीवान की उपस्थिति में संपन्न हुई ।
इस दौरान राज्य के विभिन्न जिलों से संगठन के प्रदेश पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्षगण तथा महासचिव भी उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम एवं महासचिव सेवक दास दीवान ने कहा कि छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के इस संगठन ने आप सभी ऊर्जावान पत्रकार साथियों के सहयोग से 2 वर्ष के अपने अल्प सफर में ही सफलता के मुकाम हासिल किए हैं तथा राज्य के शत प्रतिशत जिलों में संगठन की ईकाइयां सक्रियता के साथ कार्यरत है । संगठन द्वारा पत्रकार साथियों का बीमा एवं प्रदेश के कई मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में उपचार के लिए रियायती दर पर इलाज की योजना सहित छत्तीसगढ़ शासन से भी निरंतर पत्रकार हितों के लिए कार्य कराया गया है । द्वितीय स्थापना की वर्षगांठ हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है एवं हम सभी को आने वाले दिनों में इस संगठन को और अधिक मजबूत बनाना है।
कार्यक्रम को कोरबा जिला इकाई की ओर से प्रदेश सह सचिव नीलम पड़वार एवं राजेश मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी साथियों ने भी संबोधित किया एवं कार्यक्रम को यूनियन के प्रदेश के अन्य पदाधिकारी सदस्यों ने भी संबोधित करते हुए द्वितीय स्थापना वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी।
बैठक मे संगठन को मजबूत बनाने,सदस्य संख्या बढ़ाने,पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराये जाने संबधी विषयों सदस्यता शुल्क की राशि मे बढ़ोतरी,निष्क्रिय पदाधिकारीयो को नोटिस दिए जाने सबंधी आवश्यक चर्चा भी की गई।
कार्यसमिति की अनुशंसा पर यूनियन के वरिष्ठ पत्रकार महेश आचार्य,अर्जुन झा को पदोन्नत कर प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किये जाने साथ ही दुर्ग संभाग अध्यक्ष पद पर विवेक मिश्रा को प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम द्वारा नियुक्त किया गया ।
द्वितीय स्थापना दिवस का कार्यक्रम पूरे उत्साह के साथ प्रकृति के बीच खूबसूरत नजारों के सानिध्य में झोराघाट में संपन्न हुआ, जहां कोरबा जिला इकाई की ओर से पिकनिक स्थल पर बेहतरीन कार्यक्रम की व्यवस्था की गई थी, जिस पर प्रदेश इकाई द्वारा सभी कोरबा शाखा के सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया ।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम, महासचिव सेवकदास दीवान, प्रदेश सचिव अर्जुन झा, प्रदेश सचिव कन्हैया गोयल,संरक्षक महेश आचार्य, प्रदेश सचिव राजेश वैष्णव, मेघनाथ जोशी, सह सचिव श्रीमती तिलका साहू, सह सचिव नीलम पड़वार,संभागीय सह सचिव कमलेश चौहान संभागीय सचिव बिलासपुर, विनेश मिरी,दुर्ग जिलाध्यक्ष सुश्री विजयलक्ष्मी चौहान, रुपेश श्रीवास जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार, राजकुमार जोगाश जिला अध्यक्ष मुंगेली,डॉ अमिताभ पाल जिला अध्यक्ष महासमुंद, इस्माइल खान जिला महासचिव बलौदाबाजार, मनोज तिवारी, मनीष दयाल,विवेक मिश्रा,मनीष सिंह जिलाध्यक्ष सुकमा,धर्मेंद्र सिंह जिला महासचिव सुकमा,सहित काफी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे। कोरबा इकाई की ओर से राजेश मिश्रा,समीर गुप्ता, डीएन यादव, इरशाद अली खान, सरोज,प्रकाश तिवारी,बंशी निराला, रेखा श्रीवास, मनोज दिनकर,संतोष सारथी, कुश शर्मा, देव श्रीवास, फिरत दास महंत, अरुण जांगड़े, बालकृष्ण, कमलेश तिवारी,विक्की निर्मलकर,दीपक कुमार,मनीष महंत,शत्रुघ्न साहू रमेश यादव,मनीष सिंह,धर्मेंद्र सिंह,दिनेश मनहर, नरेंद्र राठौर,मुकेश चौहान,समीर गुप्ता हर्ष कुमार,अंकित जांगड़े, वीरेंद्र कुमार राठौर, महेंद्र कुमार यादव, डीएन यादव, सुश्री सीता ठाकुर, दिनेश तिवारी,किशोर महंत, राकेश राजपूत,फलेश पांडे,सरोज रात्रे, अमन जांगड़े, बोधन चौहान, मुकेश चौहान, विजय कुमार, संतोष दीवान, रमेश यादव सहित अन्य साथियों ने स्वागत किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी सक्रियता के साथ कोरबा इकाई जुटी रही।
संगठन के निष्ठावान साथी संरक्षक बी एस प्रसाद व प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार ललित जी सुरजन जी के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए यूनियन की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
स्थापना दिवस पर उपस्थित प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों का स्मृति चिन्ह भेंट कर कोरबा ईकाई के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कोरबा जिला इकाई के सदस्यों को यूनियन की ओर से कार्ड एवं एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा पॉलिसी भी प्रदेश अध्यक्ष के हाथों दिया गया ।
पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन सत्या जायसवाल ने किया।