जनपद सदस्य पद का दुरूपयोग कर दबंगई का मामला आया सामने

0
335

बालोद- जनपद सदस्य द्वारा अपने पद का दुरूपयोग कर लोगों को धमकी देकर रुपये ऐंठने का धंधा चल रहा है | ऐसा ही एक मामला बंटी ढाबा रानीतराई रोड का है दिनांक 01/11/2021 के दोपहर समय करीबन 03.00 से 04.00 बजे के बीच राजेश साहू निवासी जेवरतला ढाबा में आया और बोला कि उधारी में मुझे 10,000 रूपये चाहिये उस समय ढाबे में टोमेन्द्र कुमार साहू जो कि ढाबे में कर्मचारी है के द्वारा कहा गया कि ढाबा मालिक अभी नहीं है आप बाद में आ जाना इतना सुनते ही जनपद सदस्य राजेश साहू उत्तेजित होकर कर्मचारी के साथ गाली गलौज कर डंडे से मारपीट किया जिससे कर्मचारी के बांये हाथ की भुजा में चोंट आया है | कर्मचारी टोमेन्द्र कुमार ने थाने पहुचकर जनपद सदस्य राजेश साहू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने जनपद सदस्य राजेश साहू के खिलाफ धारा 294,323 506 बी के तहत मामला दर्ज किया है।देवरी थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि राजेश साहू इसके पहले छेड़छाड़ और मारपीट करने के मामले दर्ज है। राजेश साहू के द्वारा घटना कारित का विडियो फुटेज ढाबा में लगे सीसीटीवी कैमरा में रिकार्ड है |

This image has an empty alt attribute; its file name is ajay-coll.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is cineplex.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png