भिलाई इस्पात संयंत्र के लौह अयस्क खदान समूह के सुरक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा अयस्क खदान समूह के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के धर्म पत्नियों को आपदा प्रबंधन प्रथमोपचार बचाव विद्युत सुरक्षा वा गृह सुरक्षा हेतु प्रथम बार एक विशेष कार्यशाला “हम भी है तैयार ” का आयोजन स्थानीय एम व्ही टी सेंटर के सभागार में दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को आयोजित किया गया। घरों में होने वाली किसी भी आपदा दुर्घटना वा अप्रत्याशित घटना में पहली प्रतिक्रिया या प्रथम दृष्टया के रूप में गृहणी ही होती है । महिलाएं घर में अक्सर अकेले ही रहती है ,इस समय यदि कोई आपदा या कोई आकस्मिक विपरीत परिस्थिति उत्पन्न होने पर स्वयं एवं परिवार को सुरक्षित करना बचाओ या शीघ्र निर्णय लेकर मदद करना या अपना मनोबल ऊंचा बनाए रखना आवश्यक होता है । अतः गृहिणी को इस
हेतु तैयार करने की जिम्मेदारी लौह अयस्क खदान समूह का सुरक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग ने लेते हुए “हम भी हैं तैयार” कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है । तथा लौह अयस्क खान समूह के कर्मियों के धर्म पत्नियों को यह अवसर प्रदान किया जा रहा है। जिससे लाभान्वित होगी तथा आने वाली विपदा या विषम परिस्थिति में सुरक्षा तरीके से सामना करेगी । इससे गृहिणी को सक्षम बनाने की जिम्मेदारी लेते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को तैयार किया गया है। इस कार्यक्रम के प्रेरणा स्रोत व मार्गदर्शक लौह अयस्क खान समूह के मुख्य महाप्रबंधक तपन सूत्रधार के मार्गदर्शन में “हम भी हैं तैयार” कार्यक्रम महिलाओं के लिए आयोजित की गई ।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक तपन सूत्रधार द्वारा किया गया एवं स्वागत उद्बोधन दिया गया। इस कार्यशाला में प्रशिक्षण स्वतंत्र कुमार ताम्रकार द्वारा नागरिक सुरक्षा का इतिहास उद्देश्य आपदा प्रबंधन घरेलू उपकरण एवं स्वतंत्र विद्युत सुरक्षा विषय पर अपने व्याख्यान दिए
सोनी वशिष्ट तकनीशियन फ़ॉर एवं स्टील स्ट्रक्चर शॉप द्वारा प्रथमोपचार विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिए गए एवं श्री सुरेंद्र चंद्रशेखर वशिष्ठ तकनीशियन मर्चेंट मिल से बचाओ सेवा संबंधित विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई । भोजन अवकाश के बाद फील्ड बैंक में महिला प्रतिभागियों ने कार्यशाला को बहुत ही ज्ञानवर्धक प्रभावशाली तथा आपदा संकटकाल में काम आने वाला प्रशिक्षण बताया । प्रतिभागी महिलाओं ने इस कार्यक्रम को आपदा व संकटकाल में मनोबल बढ़ाने वाला तथा महिलाओं ने बहुत ही मददगार बताया । खासकर उन्होंने प्रथमोपचार तथा गृह सुरक्षा के संबंध में दी गई छोटी से छोटी जानकारियों की सहारना की। महिलाओं ने इस कार्यशाला को निरंतर करने का सुझाव दिया ।जिसे उप महाप्रबंधक सुरक्षा एवं प्रशिक्षण सत्येंद्र कुमार ने स्वीकार करते हुए भविष्य में प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनों के लिए आयोजित करने का आश्वासन दिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी ग्रहणीयो का धन्यवाद को दिए।