ग्राम पंचायत कोरटा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है जिसमें बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्रआदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल जी शिरकत हुए और सभी नवदंपति को उपहार स्वरूप भेंट कर नये जीवन की शुभकामना दी और कहा कि यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम कराने के लिए हमनें एक समूह बनाया जनजागरण समिति के नाम से इस समूह के माध्यम से हमनें बहुत से सामुहिक विवाह कराये है |
बस्तर विधायक जी ने कहा कि 1990-92 में इस समूह से जुड़ा हुआ और समूह का अध्यक्ष भी रहा आज बहुत खुशी की बात है कि आज हमारे इस जनजागरण समूह के माध्यम से अड़तीस जोड़े का शादी करवा रहे है अब तक इस समूह के माध्यम से इसके विभिन्न जगह कार्यक्रम रखकर ऐसे नवदम्पतियों का शादी करवा रहे अभी तक लगभग सात हजार से भी ज्यादा जोड़ों का विवाह संपन्न कराया है सभी नवदंपति को कहा कि आप सभी लोग भी समय के अनुरूप विकसित हो कोई भी बाल विवाह ना करें यह कानूनी अपराध है और हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के भाईयों से विनती है उम्र की ख़ास ध्यान दे कोई भी बालविवाह की शिकार ना हो |
जिसमें मौजूद रहे बस्तर प्रभारी दिनेश यदु,बालक राम जोशी, छत्तीसगढ़ कृषक परिषद सदस्य जानकीराम सेठिया,जिला पंचायत सदस्य ख़िरमनी सेठिया, जनपद अध्यक्ष सुखदई बघेल,रतन कश्यप, दुर्जन,धनेश्वर बघेल,युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मधु निषाद,जनपद सदस्य नारायण बघेल,सोशल मीडिया प्रतिनिधि राजेश कुमार,नीलम कश्यप,ग्रामीणजन,एवं समस्त कार्यकर्तागण उपस्थित रहे |