मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में बेसोली एकलव्य विद्यालय के छात्रों ने शिक्षकों की कमी व अन्य समस्याओं को लेकर बस्तर कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन, समाधान की रखी मांग– मुक्ति मोर्चा
बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चांद व जिला अध्यक्ष भरत कश्यप के संयुक्त नेतृत्व में बस्तर जिले के बस्तर ब्लॉक में स्थित एकलव्य विद्यालय बेसोली के छात्र- छात्राओं ने स्कूल निर्माण वर्ष 2015 से कक्षा छठवीं से कक्षा 12 वी तक अध्ययनरत 400 सौ से अधिक बच्चों के बीच मात्र एक शिक्षक व एक प्राचार्य की नियुक्ति के चलते अध्ययन में पड़ रहे दुष्प्रभाव एवं कठिनाई की शिकायत व आवश्यक वस्तुओं की मांग की पूर्ति को लेकर बस्तर संभाग के कमिश्नर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंप अपनी मांगों को पूरा करवाने का निवेदन किया। उक्त घटना पर मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चांद एवं जिला संयोजक भरत कश्यप ने संयुक्त रूप से एकलव्य विद्यालय के छात्रों को हो रही परेशानी के लिए राज्य सरकार की उदासीनता व विभागीय लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया व बस्तर के जनप्रतिनिधियों ,विभागीय आला-अधिकारियों से यह अपील की ,जिले में स्थित एकलव्य विद्यालय में उत्पन्न शिक्षकों की कमी एवं जिले के शिक्षा विभागों में भी शिक्षकों की कमीयों दूर करने हेतु रिक्त नियमित नियुक्तियां अथवा वैकल्पिक अतिथि शिक्षको की सेवा को पुनः बहाल करते हुए छात्रों के भविष्य हित में कदम उठाए, यदि आगामी दिनों में शिक्षा विभाग व एकलव्य विद्यालय द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षकों की कमी की पूर्ति व आवश्यक वस्तुओं की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा द्वारा छात्रों के पालकों के साथ संयुक्त आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे। इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के शहर महामंत्री ओम मरकाम, सोनू कश्यप, ईश्वर बघेल, परमानंद नाग, विकास मांझी, भागीरथी दीवान व एकलव्य विद्यालय बेसोली के छात्र, छात्राएं एवं पालक उपस्थित थे।