- जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने भी दी मानसी को शुभकामनाएं
जगदलपुर यूपीएससी परीक्षा में चयनित जगदलपुर की बेटी मानसी जैन को कलेक्टर हरिस एस. ने सम्मानित कर उन्हें बधाई दी। साथ में जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल भी मौजूद थे। बघेल ने भी मानसी जैन को शुभकामनाएं दी। बस्तर जिले की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने लगातार सक्रिय कलेक्टर हरिस एस, जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन और जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल के प्रयास की सार्थकता को अब महसूस किया जाने लगा है। बस्तर जिले की सरकारी शिक्षा व्यवस्था में सचमुच सुशासन आ गया है। यहां के युवा लगातार यूपीएससी, सीजी पीएससी में चयनित होकर अफसर बन रहे हैं। बस्तर से यूपीएससी में स्थान बनाने वाली मानसी की ऊंची उड़ान से उम्मीद की जा सकती है कि अब और भी कई मानसी और मानस बस्तर का मान बढ़ाएंगे।