मोदी सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है यह कहते कुछ और करते कुछ – भूपेश बघेल

0
476

मोदी सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है यह कहते कुछ और करते कुछ उन्होंने पांच 6 साल पहले किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी आज 35 साल से कम उम्र के युवा सड़कों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, न उनको रोजगार है, किसान हड़ताल कर रहे हैं, अभी तक बॉर्डर पर बैठे हुए हैं यह सब मोदी सरकार की देन है |

कटाक्ष करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इनके विषय में कुछ भी कहना सोच से परे है क्योंकि मोदी सरकार जब तक राहुल गांधी के कहे अनुसार नहीं चलेगी मैं इसलिए कह रहा हूं कि राहुल जी जो कहते हैं वह सही रास्ता है | उन्होंने कल भी जो कहा छत्तीसगढ़ में जिनका पैसा है उनको दिया जा रहा है यह पूर्णता सत्य बात है और देश को दो भागों में बांटने की बात जो उन्होंने कही एकदम सही है | एक अमीर और एक गरीब तबका मैं बांटने का षड्यंत्र मोदी सरकार कर रही है आगामी होने वाले पांच राज्यों के चुनाव के विषय पर उन्होंने कहा कि मोदी और उनकी टीम अकेले चुनाव नहीं लड़ती है ईडी सीबीआई ऐसी एजेंसियों के साथ वह चुनाव लड़ती है और यह हर चुनाव में देखा ज्यादा है और इसी तारतम्य में उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री के भतीजे को कल अरेस्ट करवाया गया |