संसदीय सचिव रेखचंद जैन विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो मांगी बस्तर के सुख-शांति की कामनाएं

0
83

ग्राम पंचायत आड़ावाल में नवनिर्मित सांई मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए

ग्राम नगरनार में अलेख महिमा समुदाय के कार्यक्रम में शामिल हुए एवं विधि विधान से पूजा अर्चना कर हवन पूजन में शामिल हुए

आड़ावाल में अखंड रामायण पाठ में शामिल हो रामायण पाठ किया

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने आज जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुए एवं विधि विधान से पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ राज्य एवं बस्तर के सुख शांति समृद्धि की कामना की ग्राम पंचायत आड़ावाल में नवनिर्मित सांई बाबा के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए एवं अखंड रामायण पाठ में शामिल हुए एवं रामायण पाठ किया ग्राम पंचायत नगरनार में अलेख महिमा समुदाय के द्वारा आयोजित भव्य हवन-पूजन में शामिल हुए एवं विधि विधान से पूजा अर्चना कर हवन कुंड में आहुतियां देकर बस्तर के सुख शांति समृद्धि की कामना की |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की आध्यात्मिक ज्ञान ही सच्चा ज्ञान है और पूजा अर्चना से व्यक्ती के आध्यात्मिक ज्ञान में वृद्धि होती है हमारे भारतीय संस्कृति में पूजा अर्चना से चित्त को स्थिर रखने और अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने का मार्ग बताया गया है इसका अनुसरण करना चाहिए |

उन्होंने कहा की बस्तर सहित सीमावर्ती उड़ीसा में भी अलेख महिमा समुदाय का विस्तार बड़ी तेजी से हो रहा है तथा प्रकृति की पूजा करने वाला यह समुदाय हमें प्रकृति की रक्षा करने का संकल्प लेने की प्रेरणा देता है |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू, वरिष्ठ पार्षद एवं एम आई सी सदस्य उदय नाथ जेम्स, विक्रम सिंह डांगी, सुशीला बघेल,कनिज फातिमा, अनिता नाग , राजेश राय, पी कृष्णा राव, साधुराम निषाद, शेख अब्दुल्ला जब्बार, मिठू सूर्यवंशी, बलीदादा, महेंद्र सिंह, प्रदीप दास आर एस वर्मा, सुरेश शर्मा, सुरेश रैनी दिलीप सिंह, जयदेव, स्यामाचरण संगीता दानी, गंगा मुखर्जी, शुभम यदु, हरीश साहू, अमरनाथ सिंह, राजेश चौधरी, कैलाश नाग,गौरनाथ नाग कमलेश पाठक राकेश मौर्य हेमू उपाध्याय, विजय सिंह, कुलदीप सिंह, सुखराम नाग रसीद खान कौशल नागवंशी, सुनीता सिंह,विक्रम डांगी,उदयनाथ जेम्स, बलराम यादव,दयाराम कश्यप, लता निषाद, इमरान खान, मानिक नाग, फातिमा जी, अनीता नाग यशवंत ध्रुव,धनीराम सुमन शर्मा मुन्ना पाल, संदीप पांडे , लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता श्री नेताम उपस्थित रहे |