आरोपी के कब्जे से 01 नग वीवो मोबाइल की गई जप्त।
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
मामला थाना अर्जुंदा क्षेत्र की है। प्रार्थी कमलेश्वर साहू पिता ओम प्रकाश साहू उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम टिकरी थाना अर्जुन्दा जिला बालोद ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.06.2021 के लगभग सुबह 11.30 बजे अपने वीवो कंपनी का मोबाइल सेट, कीमती 9000 रूपये जिसे गैरेज के अंदर लगे स्वीच मे चार्जिंग के लिये लगाया था जिसे निकालने के लिये देखा तो उक्त वीवो कंपनी के मोबाईल सेट नही था, कोई अज्ञात चोर द्वारा चार्जिंग में लगे स्विच से निकाल कर मोबाईल को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर धारा 454,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान प्रकरण में चोरी गये मोबाईल के आईएमईआई नंबर का सायबर सेल बालोद से लोकेशन लिया गया जिसके आधार पर आज दिनांक 22.12.21 को आरोपी के घर पर घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी नोमेश ठाकुर पिता स्व0 ऐनु राम ठाकुर उम्र 30 साल साकिन वार्ड क्रमांक 07 अर्जुन्दा थाना अर्जुन्दा जिला बालोद से चोरी गये वीवो मोबाईल के संबंध में पुछताछ किया गया जो दिनांक घटना 28.06.21 को घटना स्थल से चोरी करना स्वीकार किये। आरोपी नोमेश द्वारा अपने पास रखे चोरी के मोबाईल सेट को निकालकर पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी0आर0पोर्ते व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सोनसाय मौर्य के मार्गदर्शन में आरोपी पतासाजी वाजाप्ता सुमार में थाना प्रभारी अर्जुदा निरीक्षक कुमार गौरव, सउनि डोमन सिंह साहू, आरक्षक भालेश्वर देवांगन ,बनवाली साहू, नेम सिंह का विशेष योगदान रहा |
आरोपी-
नोमेश ठाकुर पिता स्व0 ऐनु राम ठाकुर उम्र 30 साल साकिन वार्ड क्रमांक 07 अर्जुन्दा थाना अर्जुन्दा जिला बालोद छ0ग0
जप्ती- वीवो मोबाईल कंपनी का मोबाइल सेट कीमती 9000/- रूपये