केंद्र द्वारा 50% से ज्यादा खाद के दामों में वृद्धि किसान विरोधी कार्य, आम आदमी पार्टी करेगी प्रदेशव्यापी उग्र प्रदर्शन

0
153

सैय्यद वली आज़ाद – नारायणपुर

आम आदमी पार्टी नारायणपुर जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केन्द्र एवं राज्य सरकार से मांग की है कि किसानों को खाद में सब्सिडी दे ताकि किसानों को खाद ज्यादा रेट में ना मिले उन्होंने आगे कहा केंद्र की मोदी सरकार ने हाल ही में खादों की कीमत में भारी वृद्धि की है जहां डी ए पी की कीमत 1150 रुपये से बढ़ा कर 1900 रुपये बोरी,एन पी के की कीमत 1285 से बढ़ा कर 1747 रुपये बोरी,वहीं 850 रुपये की एम ओ पी को बढ़ा कर 1000 रुपये कर दिया है ।इस तरह लगभग एकमुश्त 58 प्रतिशत की वृद्धि केन्द्र सरकार ने खादों के दामो में की है जो कि सरासर किसानों के साथ अन्याय है।आम आदमी पार्टी केन्द्र सरकार से मांग करती है कि वो किसानों को खाद में सब्सिडी दे और कीमत को कम करे। इसी तरह राज्य सरकार से मांग है कि छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलो के विभिन्न सोसायटी ओं में तथा व्यापारियों को कम रेट में मार्च में ही खाद दिया जा चुका है अभी इन खादो की कीमत सोसाइटी में 1150 रुपये है इसकी बोरी में एमआरपी 1200 रुपए का है इसी तरह मार्च में ही व्यापारी गण खाद कम रेट में खरीद कर अपने गोदामों में रख चुके हैं जिसे वे अभी खरीफ फसल ने बेचेंगे।

आम आदमी पार्टी की यह मांग है की राज्य सरकार इन सोसाइटी एवं व्यापारियों के लिए आदेश जारी करें की कोई भी सोसाइटी या व्यापारी अपने पुराने खरीद के खाद को 1200 रुपए एम आर पी से अधिक नहीं बेच सकते । यदि इस तरह का आदेश सरकार जारी नहीं करेगी तो बाजार में खाद की कालाबाजारी शुरू हो जाएगी जो कि किसानों के लिए इस कोरोना काल में घातक होगा। आज किसानों के रवि के फसल को व्यापारी औने पौने दामों में खरीद रहे हैं जो कि उनके साथ नाइंसाफी है, इस पर भी रोक लगे,इस पर खाद की यह मूल्य वृद्धि उनकी कमर ही तोड़ देगी राज्य शासन से हमारी मांग है कि वह कृषि विभाग को खादों के मूल्यों पर नजर रखने ने का आदेश जारी करें ।