- आरबी गहरवाल की पहल को कभी नहीं भूलेंगे शहरवासी
दल्लीराजहरा खनिज नगरी दल्ली राजहरा में आयोजित ऑल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में केरला इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को हराकर केरला पुलिस विजेता बनी।
ऑल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए बीएसपी अधिकारी शिव स्वामी का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है l इसे पुनः प्रारंभ करने के लिए 10 वर्षों बाद राजहरा खदान समूह के मुख्य महाप्रबंधक आरबी गहरवाल का जो प्रयास रहा है, उसे दल्ली राजहरा के फुटबॉल प्रेमी कभी नहीं भूल पाएंगे। जब भी फुटबॉल के दूसरे चरण की शुरुआत की बात आएगी, गहरवाल का नाम प्रमुख रूप से लिया जाएगा। समापन समारोह में उन्होंने कहा कि दल्ली राजहरा एक ऐसा जगह है, जहां आने के बाद कोई इसे भूलना नहीं चाहेगा। यहां के लोगों के बीच अपनापन और प्रेम भुलाए नहीं भूलता।खनिज नगरी के पं. जवाहर लाल नेहरू फुटबॉल स्टेडियम में हुई अखिल भारतीय स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच केरला पुलिस एंव केरला स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के मध्य खेला गया।केरला पुलिस ने पेनाल्टी शूट आउट में तीन के मुकाबले चार गोल से पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें एक एक गोल की बराबरी पर रहीं।
मैच कमिश्नर एंव चीफ रैफरी ने पेनाल्टी शूटआउट से फाइनल मैच का फैसला करने का निर्णय लिया। विजेता टीम केरला पुलिस को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने विनर ट्राफी और एक लाख रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया। वहीं टुर्नामेंट की उप विजेता टीम केरला स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने रनर ट्राफी एंव 50 हजार रुपए की नकद राशि प्रदान की। इसके अलावा समूची प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल का प्रर्दशन करने वाले खिलाड़ियों राजहरा मांइस स्टेडियम का समुचित रखरखाव एवं देखभाल करने वालों, बाल ब्याय, टूर्नामेंट में मैच का शांतिपूर्ण एवं नियमों के अनुरूप फुटबॉल संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आफिसियल्स मैच कमिश्नर रूबी डेविड, अमन कुमार, शंकर बहादुर लामा, रायसिंह करंगा , विजय आंनद, दीपेश डे, प्रफुल्ल कुमार, सभी रैफरी को भी आयोजन समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया। आल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच एंव समापन समारोह में मुख्य अतिथि रूप अनिर्बान दासगुप्ता निदेशक प्रभारी भिलाई इस्पात संयंत्र, विशिष्ट अतिथि अंजनी कुमार कार्यपालक निदेशक संकार्य, समीर स्वरूप कार्यपालक निदेशक रावघाट, विपिन गिरी कार्यपालक निर्देशक खदान, आरबी गहरवार मुख्य महाप्रबंधक राजहरा मांइस, शिवराजन नायर मुख्य महाप्रबंधक सीएसआर, माथुर मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक भिलाई इस्पात संयंत्र, एसके सोनी मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक खदान, अभिजीत कुमार कमांडेंट सीआईएसएफ भिलाई, मोहनलाल सचिव छग फुटबाल एकाडेमी, स्वामी कृष्ण अमृतानंद चीफ रामकृष्ण मिशन नारायणपुर, ओंकारनाथ ज़िला प्रमुख बीईएमएल, तनवीर अहमद कमांडेंट सीआईएसएफ राजहरा मांईस, शीबू नायर अध्यक्ष नगर पालिका थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजहरा मांइस फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा ने की।
आयोजित होता रहेगा टूर्नामेंट
दस दिवसीय फुटबॉल के महाकुंभ मे उपस्थित अतिथियों एंव दर्शकों व नगरवासियों का स्वागत करते हुए मुख्य महाप्रबंधक राजहरा मांईस एंव आयोजन समिति के संरक्षक आरबी गहरवार ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने दल्ली राजहरा में आयोजित आल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता को ऐतिहासिक बताते हुए भविष्य मे निरंतर आयोजित करने का आश्वासन दिया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि सच में राजहरा मांईस में खेलों के प्रति यहां के नागरिकों में विशेष रूचि है। आज राजहरा फुटबॉल स्टेडियम में फाइनल मैच देखने पहुंची अपार भीड़ एवं दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता है। उन्होंने समस्त राजहरा वासियों को इस राष्ट्रीय स्तर के सफल खेल आयोजन के लिए आयोजक क्लब को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता के समापन अवसर राजहरा माइंस के महाप्रबंधक सी. श्रीकांत, विपिन कुमार महाप्रबंधक मेंटेनेंस, एस. सिरपुरकर, शैलेंद्र व्यास, आर्दश श्रीवास्तव, विल्सन फर्नाडीज, वरिष्ठ गोलकीपर, ए. उदयकुमार, सतीश जान, श्याम लाल, अमृतपाल, प्रेम नायर, रविकांत नायडू सहित बड़ी संख्या में नगर गणमान्य जन बीएसपी के अधिकारी, कर्मचारी, ठेका कर्मचारी, व्यापारी खिलाड़ी, सहित महिला पुरूष दर्शक उपस्थित रहे। मैच के दौरान कमेंट्री एंव संचालन संजय रावत और भूषण निर्मलकर ने किया।