राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण योजनाओं के कियान्वयन एवं प्रचार प्रसार

0
217

बालोद, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के द्वारा संचालित योजनाओं के कियान्वयन एवं प्रचार प्रसार तथा छ०म० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के द्वारा जारी एक्शन प्लान के अनुसार संविधान दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलमांड में विधिक जागरूकता का कार्यकम आयोजित

किया गया। उक्त शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालोद के सचिव श्रीमती

सुमन सिंह के द्वारा छात्र छात्राओं को संविधान की प्रस्तावना, मौलिक अधिकार, मूल

कर्तव्य, पॉक्सो एक्ट, मोटरयान अधिनियम, निःशुल्क विधिक सहायता व सलाह,

नेशनल लोक अदालत, नालसा का टोल फ्री नंबर 15100, सालसा का यूट्यूब चैनल

आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। संविधान दिवस के अवसर

रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका अवलोकन सचिव जिला विधिक

सेवा प्राधिकरण बालोद श्रीमती सुमन सिंह के द्वारा किया गया और संविधान निर्माण

के संबंध में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागी बच्चों को

प्रोत्साहित करने के लिए प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर उक्त

कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य श्री एन०के० मंडावी, स्कूल के शिक्षकगण, छात्र छात्रायें एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालिगल वालिटियर्स उपस्थित रहें।