वन मंत्री केदार कश्यप के जन्मदिन पर डॉक्टर्स ने मरीजों और उनके परिजनों को कराया लंच

0
16
  • छग डॉक्टर्स फेडरेशन और जूडो जगदलपुर ने किया भोजन वितरण 

जगदलपुर प्रदेश सरकार के वन मंत्री केदार कश्यप के जन्मदिन पर छत्तीसगढ़ डाक्टर फेडरेशन और जूनियर डाक्टर एसोसिएशन जगदलपुर ने मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में मरीजों और उनके परिजनों को लंच कराया। उन्हें स्वादिष्ट भोजन वितरित किया। डॉक्टरों ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बस्तर के विकास की परिकल्पना में दादा बलिराम कश्यप का सराहनीय योगदान रहा है। विशेषकर मेडिकल कालेज की स्थापना को लेकर उनके योगदान को बस्तरवासी हमेशा याद रखेंगे और राज्य सरकार में मंत्री केदार कश्यप भी हमेशा हम सभी के हितचिंतक रहे हैं। इसलिए आज हम सबने उनके जन्मदिन पर मरीजों और उनके परिजनों को भोजन वितरित किया है। इस अवसर पर जूडो अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ डॉक्टर्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष डॉ. ए. प्रशांत, छत्तीसगढ़ डॉक्टर्स फेडरेशन के जिला संयोजक डॉ. प्रभाकर प्रधान, डॉ. जितेश सोनी, डॉ. असीम ठाकुर, डॉ. आदित्य खरे, डॉ. रजत साहू, डॉ. अनुष्ठा अग्रवाल, डॉ गौतम चौधरी, डॉ. ऋतिक सिंह, डॉ. नीलकमल चंदेल एवं मेडिकल स्टूडेंट्स मौजूद रहे।