हवाई किराया कम करने बैज ने मंत्री सिंधिया को लिखा पत्र

0
98

जगदलपुर बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर हवाई किराए में कमी करने की मांग की है।
दीपक बैज ने उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना काल के बाद से अचानक एयरलाइंस कंपनियों द्वारा हवाई किराया बढ़ाकर तीन से चार गुना तक कर दिया गया है। जबकि किराया बढ़ाए जाने की कोई परिस्थिति देश में फिलहाल नहीं है। देश में ट्रेन के बाद हवाई यात्रा ही आम जनों के लिए सुगम माध्यम है। मगर किराया बढ़ाए जाने के कारण मध्यम वर्गीय परिवार और आम यात्री हवाई यात्रा करने में स्वयं को असक्षम महसूस कर रहे हैं। वर्तमान में रायपुर से दिल्ली का हवाई किराया 20 हजार 25 हजार रू. तक पहुंच गया है, जो कि मध्यम परिवार की पहुंच से बाहर है। बैज ने कहा है कि एयरलाइंस कंपनियों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। अतः आपसे आग्रह है कि जनता की परेशानियों को ध्यान में रखते सिर्फ एयरलाइंस कंपनियों को तत्काल किराया कम करने आवश्यक दिशा- निर्देश जारी करें। ताकि मध्यम परिवार रायपुर से राजधानी तक आसानी से सफर कर सकें।