नए भारत के लिए सुंदर और शोषण मुक्त छत्तीसगढ़ के स्वप्नदृष्टा शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी जी की शहादत दिवस 28 सितंबर 2020 इस वर्ष 30 वे वर्ष में प्रवेश कर रहा है। शहादत के इस वर्ष पर जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 26/09/2020 से 28/09/2020 तक प्रत्येक दिन को शहिद कामरेड शंकर गुहा नियोगी जी के विचार संघर्ष और निर्माण के रचनात्मक कार्यो में समर्पित करते हुए शहीद दिवस के रूप में मना रही है। दिनांक 26/09/2020 को केंद्र सरकार द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से पारित किए गए कारपोरेट परस्त जनविरोधी किसान विरोधी कृषि कानून व मजदूर विरोधी श्रम सहिंता निजीकरण व काले कानून UAPA के तहत देश भर के प्रखर बुद्धि जीवी पत्रकारों सामाजिक राजनीतिक मानवाधिकार कार्यक्रताओं कवियों की गिरफ्तारीयो के खिलाफ शाम 7 बजे मशाल रैली द्वारा विरोध दर्ज किया जाएगा। दिनांक 27/09/2020 को मजदूर किसानों के लिए
नियोगी जी के द्वारा बनाये गए एकता के प्रतीक लाल हरा झंडा के संम्मान में शहीद स्मारक स्थल शहीद चौक से फ्लैग मार्च पद संचालन कर नगर भ्रमण कार्यक्रम को दोपहर 3 बजे से रखा गया है। दिनांक 28/09/2020 को शहीद स्मारक स्थल शहीद चौक में झंडा रोहण व श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे तथा प्रत्येक ग्राम इकाई/ वार्ड इकाई/ ब्लॉक इकाई ( डोंडी लोहारा, अंतागढ़, राजनांदगांव, कांकेर) में लाल हरा झंडा का रोहण कार्यक्रम सुबह 7 बजे से किया जाएगा। साथ ही संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में सगठन की क्रांतिकारी विचारों व सिद्धांतो के ऊपर लागू सभा का आयोजन किया जाना है। तीन दिवसीय यह कार्यक्रम वर्तमान कोरोना महामारी (कोविड19) को गंभीरता पूर्वक ध्यान में रखते हुए जन
मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा शहादत दिवस कार्यक्रम को पूरे सुरक्षा नियमो (मास्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंस) को अपनाते हुए शहादत दिवस को सफल कार्यक्रम का रूप दिया जाएगा। जिसमे जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि आप सभी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस तीन दिवसीय शहादत के कार्यक्रम को सफल बनावे।