दल्लीराजहरा । श्री महावीर सेवा समिति के तत्वाधान में भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर गुरुवार को नगर में सुबह 5 बजे प्रभात फेरी निकाली गई । जो जैन मंदिर से निकलकर गुप्ता चौक ,बस स्टैंड, से श्रमवीर चौक होते हुए जलाराम मदिर दिगंबर मंदिर होते हुए जैन दादाबाड़ी मे सम्पन हुआ उसके पश्चात सुबह 6 बजे से 7 बजे तक जैन दादाबाड़ी मे प्रार्थना हुआ इसके बाद सुबह 8.30 बजे भगवान का वरघोड़ा जुलूस निकाली गई ।
जिसमे हजारों की संख्या मे जैन समाज के सदस्य शामिल जैन इसके पश्चात सुबह 11बजे गौतम प्रसादी, ततपश्चात ज्ञान बढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव पर प्रश्नोत्तरी, दोपहर 3 से 4 बजे तक जैन दिगम्बर मंदिर में नवकार मंत्र जाप किया गया । तथा शाम 5 बजे जैन दादाबाड़ी में गौतम प्रसादी व 7 बजे दल्लीराजहरा के जैन मंडलो द्वारा भक्ति संध्या कार्यक्रम महावीर सेवा समिति के प्रांगण मे किया गया । इसके पूर्व हुए दो दिवसीय कार्यक्रम में समाज के युवाओं ने 12 अप्रैल को अस्पताल ,गरीबो व आश्रम में जाकर भोजन व फल वितरण किया । वही 13 अप्रैल को जैन दादाबाड़ी मे सभी वर्गो मे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई । जिसका पुरुष्कार महावीर जन्म महोत्सव के दिन दिया गया । सभी कार्यक्रमों मे जैन समाज के सभी लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी कार्यक्रम मे लक्की कूपन रखे गए थे। जिसमे प्रथम पुरुष्कार बैटरी वाली हीरो साइकल दूसरा पुरुषाकर सोने की अंगूठी तृतीय इनाम अमेरिकन टूरिस्टर ट्राली बैग चतुर्थ इनाम 50 ɢᴍ चांदी का सिक्का एवं सांत्वना पुरुष्कार 10ɢᴍ चांदी का सिक्का 5 नग चांदी का सिक्का प्रत्येक को एक दिया गया।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें