तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा द्वारा भक्त मां कर्मा जयंती महोत्सव एवं निशुल्क सामूहिक आदर्श विवाह एवम राज्यसभा सांसद स्व मोतीलाल जी वोरा के निधि द्वारा साहू सदन में अतिरिक्त कमरा निर्माण का लोकार्पण कार्यक्रम का भव्य आयोजन भक्त माता कर्मा मंदिर प्रांगण गांधी चौक में सम्पन्न हुआ। प्रथम पाली में सुबह 9 बजे भक्त कर्मा मन्दिर में मां कर्मा की पूजा आरती एवम दीप प्रज्वलन के पश्चात महिलाओं द्वारा मां कर्मा की भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें तहसील साहू संघ, न्याय प्रकोष्ठ,परिक्षेत्रीय पदाधिकारीगण,कर्मा महिला समिति, तहसील साहू युवा मंच, मां कर्मा युवती मंच के समस्त पदाधिकारी गण एवं सामाजिक सदस्यों ने बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता प्रदान किए। कलश शोभा यात्रा मां कर्मा मंदिर से निकलकर नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए साहू सदन बस स्टैंड पहुंची। इसके पश्चात समस्त दूल्हे एवम बारातियों को ससम्मान साथ लेकर मां कर्मा मंदिर प्रांगण हेतु प्रस्थान किए। दोपहर 1 बजे कर्मा मंदिर प्रांगण में बारातियों का पारंपरिक स्वागत किया गया और चार जोड़े वर वधू का मुख्यमंत्री निर्धन कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक आदर्श विवाह गायत्री शक्ति पीठ के परिवाजक देवप्रसाद आर्य व हिमांशु साहू के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न किया गया। इस दौरान महिला एवम बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एच के राठौर ,उषा मंडावी परियोजना अधिकारी ,संध्या दत्ता पर्यवेक्षक एवम विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित थे व स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकताओं का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक ताराचंद साहू पूर्व अध्यक्ष हस्त शिल्प कला विकास बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन,अध्यक्षता सोमन साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ बालोद एवम विशेष अतिथि पवन साहू सलाहकार ,लखन लाल साहू उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ , शीबू नायर अध्यक्ष नगरपालिका परिषद दल्ली राजहरा ,सोमेश साहू,अध्यक्ष तहसील साहू संघ डौंडी, मोहनलाल साहू ,युवराज साहू पूर्व अध्यक्ष तहसील साहू संघ राजहरा,स्वप्निल तिवारी पार्षद वार्ड क्रमांक 8 नगर पालिका परिषद राजहरा मंचस्थ थे। मुख्य अतिथि दीपक ताराचंद साहू एवम अतिथियों द्वारा लोकार्पण शिलालेख का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ सदस्यों रामजी साहू, नीलम साहू अंकालूराम साहू,बंशीराम साहू घनश्याम साहू,भुवनलाल साहू ,श्रीमती रमशीला साहू पंचराम साहू,भादुराम साहू,दुरदेशी राम साहू ,गोकुल साहू, देवमन साहू, कार्तिक राम साहू,नाथूराम साहू, सुखीत राम साहू का शाल एवम श्री फल भेंटकर सम्मान किया गया ।सेवा निवृत्ति सम्मान में शिवकुमार कलिहारी, खुमान साहू,दुष्यंत कुमार साहू, छबिल साहू , पवनकुमार सेनपाल तथा मेधावी छात्र सम्मान में अभिनव साहू, देवप्रिया साहू को एम बी बी एस में चयन ,योगेश कुमार साहू को आईआई टी ,राहुल कुमार साहू,आशीष कुमार साहू, कु पूजा साहू को एन आई टी में चयन पर ,कु खुशबू साहू को एम फिल में गोल्ड मेडल प्राप्त करने, कु हेमांजली साहू,प्रखर साहू, कु शिल्पी साहू, गेमन लाल साहू को कक्षा 12 वीं में तथा कु गौतमी साहू, कु खुशी साहू, कु तृप्ति साहू, कु अंशिका साहू, कु चंद्रप्रभा साहू, कु तितिक्षा साहू,कु मोनिका साहू, तनीष कुमार साहू,सूरज कुमार साहू एवम राहुल कुमार साहू को कक्षा 10 वीं में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। स्वागत भाषण तोरणलाल साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ राजहरा द्वारा दिया गया।
अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में सामाजिक विकास, सामाजिक संगठन की एकता व ताकत ,सामाजिक नियमावली की जानकारी,परिवार में अच्छे संस्कार,अच्छे वातावरण का निर्माण के विषय में अपनी- अपनी बातें कही।अतिथियों द्वारा नवविवाहित दंपत्तियों को उनके सुखद भविष्य की कामना के साथ शुभाशीष प्रदान किया गया।कार्यक्रम का संचालन रेखू राम साहू तथा आभार प्रदर्शन एवम समापन श्यामलाल साहू संयोजक न्याय प्रकोष्ठ द्वारा किया गया । संध्या 7 बजे से प्रसिद्ध लोक गायिका आरू साहू द्वारा छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। अध्यक्ष तोरणलाल साहू ने भी कार्यक्रम के सफल आयोजन एवम सहयोग हेतु समस्त पदाधिकारियों एवम सामाजिक सदस्यों को धन्यवाद देते हुए आभार जताया।
कार्यक्रम में रूपलाल साहू,गोविंद साहू, राधा साहू, राधेश्याम साहू, राजेश कुमार साहू, शीतल साहू, संतराम साहू, इंद्रकुमार साहू,बसंत साहू, विजय साहू, राजकुमार साहू, द्वारिका साहू, हरखराम साहू, किशोर साहू ,निर्मल दास साहू, विष्णु साहू, राजेशकुमार साहू,बृजभान साहू,अनुज साहू, खूबलाल साहू, जीवन साहू ,किशन साहू, रामेश्वर साहू, कुंती साहू, रेवती साहू, रमेश्वर कुमार साहू, गजेंद्र साहू,रामसिंह साहू,संतोष कुमार साहू,जगन्नाथ साहू, भानुप्रताप साहू,धनराज साहू,पीयूष साहू,गंगाधर साहू,अंजू साहू,सत्या साहू, भामिनी साहू, वीणा साहू, रेखा साहू, द्रोपती साहू, विमला साहू, मंजू साहू, दशमत साहू, निर्मला साहू,उमा साहू, कमला साहू सुमन साहू, अनूसुइया साहू,आशा साहू,भूमिका साहू, नोमेश्वरी साहू, चित्ररेखा साहू,गोमती साहू, गायत्री,साहू, ललिता साहू, लोचन साहू माया साहू निर्मला साहू,राधिका साहू, नवीन साहू पंकज साहू, सुनील साहू ,देवेंद्र साहू, अनेक साहू,तथा तहसील साहू संघ,न्याय प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, परिक्षेत्रीय पदाकारीगण, युवा प्रकोष्ठ, मां कर्मा युवती मंच के पदाधिकारीगण व सामाजिक सदस्यगण उपस्थित थे।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें