कमिश्नर श्री चुरेन्द्र ने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के निर्माण का लिया जायजा

0
393

जगदलपुर 13 जनवरी 2021/ बस्तर कमिश्नर श्री जीआर चुरेन्द्र द्वारा बस्तर जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में प्रस्तावित स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार प्रत्येक विद्यालय में शाला भवनों की मरम्मत, अतिरिक्त कक्षों के निर्माण, प्रयोगशाला निर्माण, शौचालय मरम्मत, कम्प्यूटर लैब, पुस्तकालय सहित खेल मैदानों के निर्माण के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को तय सीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिए साथ ही शाला

प्रांगण में बागवानी कर शाला प्रांगण को हरा-भरा रखने एवं प्रतिनियुक्ति एवं संविदा से शिक्षक व्यवस्था एवं प्रत्येक विकासखण्ड के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में बच्चों के प्रवेश के संबंध में निर्देश दिये, साथ ही उत्कृष्ट विद्यालय में शाला विकास समिति प्रबुद्ध नागरिकों से सहयोग लेकर अधोसंरचना विकसित करने में सहभागिता के संबंध में भी मार्गदर्शन दिये। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान, सहायक संचालक श्री केके जोशी एवं संबंधित विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी व खण्ड स्त्रोत समन्वयक उपस्थित थे।