मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से किये स्कूल की मांग -अब्दुल इब्राहिम सैय्यद

0
550

जन चौपाल भेट मुलाकात के प्रोग्राम में ग्राम कुसुमकसा में नगर पंचायत अध्यक्ष भिखी मसिया व उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम शामिल होके इब्राहिम ने शा.उ.मा.विद्यालय चिखलाकसा में 1984 से निर्मित भवन जो आज जर जर की स्थिति में है छत का स्लेप टूट टूट के गिरने लगा है जहा आस पास के गांवों से लगभग 600 बच्चे अध्यनरत करते है नए भवन की मांग की व वार्ड 12 , 02 के 18 परिवारों को प.ह.न.-10 तहसील डोंडी जिला बालोद (छ. ग.) में स्तिथ शासकीय भूमि (मद चट्टान) खसरा न. 500 रकबा 0.12 हेक्टेयर भूमि पर 45 से 50 वर्षो से निवासरत है उन्हें राजीव आश्रय योजना के तहत अधिकार पत्र दिया जाने की मांग किये

साथ ही विधुत विभाग के संबंध में 33/11 केव्ही लाइन सिंगल फीडर होने के कारण दल्ली चिखलाकसा व आस पास के गाँव मे अधिक भार होने की इस्थिति में विद्युत सप्लाई बंद हो जाती है जिसे डबल लाइन किया जाए 33 केवी लाइन वार्ड क्रमांक 3 मुक्तिधाम के ऊपर 35 मकानों के ऊपर से गया हुआ है जो भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है उसे गंभीरता से लेते हुए शिफ्टिंग किया जाये, रेलवे क्रॉसिंग के संबंध में अटल चौक से कारुटोला मार्ग पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क बना हुआ है किंतु बीच में रेलवे पटरी आने पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में आवागमन बना रहता है कई बार कई लोगों की जान जा चुकी है उसे देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से निवेदन करते हुए अंडर ब्रिज बनाने की मांग कीये।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home