प्रदेश अध्यक्ष के विधानसभा के आंकड़े नहीं हुए सार्वजनिक
जगदलपुर। कांग्रेस पार्टी जोर-शोर से डिजिटल सदस्यता अभियान शुरू किया गया है । प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसार जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र पिछड़ा हुआ है जबकि दंतेवाड़ा विधानसभा प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिसके लिए संगठन और सत्ता से जुड़े लोगों में तालमेल का अभाव देखा जा हैं। विगत दिनों नगर निगम क्षेत्र के पार्षदों को लेकर भी समाचार प्रकाशित किया गया था कि सदस्यता अभियान में रुचि नहीं ले रहें हैं जिसके बाद जगदलपुर शहर अध्यक्ष ने फटकार लगाई किंतु विधायक इससे दूरी बनाए हुएं हैं जिसके कारण इस वजह से भी जगदलपुर पिछड़ा हुआ है।
पीसीसी कंट्रोल रूम के प्रभारी नरेश गड़पाल ने जो आंकड़े पेश किए हैं, उसके अनुसार कांग्रेस के डिजिटल मेम्बरशिप अभियान में बस्तर लोकसभा के अधीनस्थ दिनांक 3 मार्च तक विधानसभावार बनाये गए सदस्यों की जानकारी जगदलपुर 133, बस्तर 305 सदस्य,चित्रकोट 106 सदस्य,सुकमा 436 सदस्य, नारायणपुर 264 सदस्य,दंतेवाड़ा 2224 सदस्य व बीजापुर 380 सदस्य बनाए गए हैं जबकि प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के विधानसभा का आंकड़ा ही सार्वजनिक नहीं किया गया है।* 31मार्च संगठन ने मियाद तय की है और संगठन उसमें जुड़ा हुआ है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि जगदलपुर बहुत ही पिछड़ा रहेगा। इसका सबसे बड़ा कारण विधायक विधानसभा सत्र की ओर चले जाएंगे तथा वार्ड वार अभी तक इनरोलर नहीं बनाए जाने के कारण भी इस प्रकार की स्थिति हुई है। कुछ चुनिंदा लोगों को ही इन रोलर बनाने के कारण यह काम पिछड़ रहा है जिसके लिए संगठन को वृहद स्तर पर जुटने की जरूरत है।