बस्तर ब्लॉक के मावलीगुड़ा पंचायत में छेपडा पारा में पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लोग पानी के लिए हाहाकार मचा रहे हैं त्राहि-त्राहि हो रहे हैं। वही छेपडा पारा के पंच जलन राम के द्वारा अपने खर्च पर वार्ड वासियों को पानी पिलाने की बीड़ा उठाया और प्रति टैंकर रु 300 की दर पर अपने खर्च से वार्ड वासियों को पानी पिलाकर प्यास बुझाने में काफी मदद कर रहा है ज्ञात हो कि नल जल योजना की सुविधा गांव के आधे वार्ड में होने के कारण आधा से ज्यादा गांव पेयजल की संकट से जूझ रहा है। जिसे पंचायत के सचिव सरपंच का ध्यान भटका हुआ नजर आता है।