पहल:–नशा मुक्त हो देश अपना
दल्लीराजहरा:–नगर पंचायत चिखलाकसा वार्ड नंबर 10 इंदिरा कॉलोनी निवासी आशीष गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए,कहा की ऐसे व्यक्ति जिनकी उम्र 25 साल से अधिक हो जिसने जीवन में किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं किया हों या फिर ऐसे व्यक्ति जिनको नशे को छोड़ें काफ़ी साल हो गया हो उनकी सही मेडिकल जांच कर उन्हे जिला,राज्य,राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर में पुरुस्कृत करना चाहिए जिससे की प्रेरित होकर लोग नशे से दूर रहे।*खत व पोस्टर चिपका करते है प्रेरित व प्रचार*आशीष गुप्ता ने बताया की उन्होंने इस विषय पर कलेक्टर,मुख्यमंत्री,प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को साधारण डाक के माध्यम से खत भी भेजा है। वो नगर के मुख्य जगहों में पोस्टर चिपका कर लोगो को नशे से दूर रहने को प्रेरित भी करते है।
इसका लाभ सबसे ज्यादा युवाओं को होगा
आशीष गुप्ता ने कहा की हमारा देश भारत युवाओं का देश है। इस तरह लोगो को पुरस्कृत होता देख हर वर्ग के लोगो को इससे प्रेरणा मिलेगी। जो नशा कर रहे है वो नशे से दूर होंगे व जो युवाओं की पीढी आगे आने वाली है वो नशा ही नही करेंगे। कई बार अपमानित भी होना पड़ता है आशीष गुप्ता ने बताया की ऐसा करने पड़ उन्हे कई बार अपमानित भी होना पड़ता है लोग बोलते है की ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला तू पागल हो गया है लेकिन उन्हें इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।8 वर्षो से कर रहे है मेहनत 2015 में 12 वी उत्तीण होने के पश्चात् से ही वो इस गम्भीर विषय पर मेहनत कर रहे है और उनका कहना यह है की ये जरूर पूरा होगा।क्योंकि जो नशा नही करते व जिन्होंने सालो से नशा को छोड़ दिया है ऐसे लोगों को पुरुस्कृत होता देख लोगो को नशे से दूर व छोड़ने की प्रेरणाएं मिलेगी।इसकी शुरुआत निचले स्तर से होनी चाहिएइस जनकल्याण नशा मुक्त देश अपना की शुरुवात निचले स्तर अर्थात जिला स्तर में लोगो को पुरस्कृत कर करना चाहिए।ताकि लोगो को इसका लाभ हो।मेडिकल जांच उपरांत निरीक्षण कर पुरुस्कार देनाआशीष गुप्ता ने कहा की सर्वप्रथम पुरुस्कार पाने वाले आवेदक से आवेदन पत्र भरवाना चाहिए उसके उपरांत मेडिकल जांच व निरीक्षण कर पात्र व्यक्तियों को पुरुस्कृत करना चाहिए।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें