प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के जनहितैषी नीतियों एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन के कार्यों से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत टोपर 47 युवा एवं छिंदबहार के 15 युवाओं एवं महिलाओं ने भाजपा से कांग्रेस प्रवेश किया |
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कांग्रेसी गमछा पहनाकर युवाओं का स्वागत किया
इस अवसर पर संवेदनशील वनांचल टोपर के युवाओं ने कहा की पहले ग्राम पंचायत टोपर मावलीपदर पंचायत में आता था जिससे की उनके ग्राम वासियों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता था पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की जनहितैषी नीतियों एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से आज टोपर अलग ग्राम पंचायत बन गया है हमारे ग्राम वासियों को राशन के लिए पहले पांच किलोमीटर दूर मावली पदर जाना पड़ता था पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज हमारे टोपर पंचायत में राशन दुकान खोलकर हमारे घर के पास ही राशन उपलब्ध करवा दी है कांग्रेस की जनहितैषी नीतियों के कारण आज युवा कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं छिंदबहार के युवाओं ने कहा की भाजपा आज नफरत की राजनीति कर रही है जिससे युवाओं का भाजपा से मोहभंग हो रहा है और कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं |
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की जनहितैषी नीतियों के कारण आज छत्तीसगढ़ माडल पूरे देश में चर्चा में है भाजपा की सांप्रदायिक सोच एवं हिंसा तथा घृणा की नीतियों के कारण युवा आज खुलकर इनका विरोध करने के लिए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं वे इन सभी युवाओं का कांग्रेस परिवार में स्वागत करते हैं तथा आशा करते हैं की ये सभी युवा कांग्रेस की रीति नीति के अनुसार कार्य करेंगे वो सभी युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद सदस्य दीनमनी बेसरा शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह गागरू नाग,कमलसाय, सरपंच टोपर समदू राम बघेल,उप सरपंच रामबती नाग, युवा कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष सोनारू नाग,संभू,जयदेव, राजेन्द्र त्रिपाठी,लाला कर्मा,पंच सोनामनी मौर्य,पंच लखमी नाग,सोनधर कश्यप ,सहादेव कश्यप,भुलकू राम नाग,मनोज नाग,सुकरू नाग,नाहरू मंडावी, रघुनाथ,प्रदीप नाग,लक्षिण,सुखसन,मणी माहरू नाग समेत ग्रामीण उपस्थित रहे |