बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा द्वारा बस्तर विधानसभा के बकावण्ड ब्लाक में तहत ब्लाक स्तर पर जनता के मूद्दो को आवाज देने हुई बैठक-नीलांबर सेठिया

0
195

मुक्तिमोर्चा द्वारा बस्तर जिले के प्रत्येक गांव व शहरी वार्डो में ,हमारा गांव/वार्ड, हमारा पैसा,हमारा विकास ,हमारा रोजगार अभियान चला ,संघटन का करेगा विस्तार – मुक्तिमोर्चा

बस्तर विधानसभा में मुक्तिमोर्चा के ब्लाक स्तर पर संघठन विस्तारीकरण,प्रशिक्षण व, जनता की समस्याओ हेतु,संघर्स की बनी रणनीति- नीलांबर सेठिया

बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा मुख्य संयोजक नवनीत चांद व जिला संयोजक भरत कश्यप के आव्हान में जिला उपाध्यक्ष /बस्तर विधानसभा प्रभारी नीलाम्बर सेठिया के नेतृव में जिला बस्तर के बकावंड ब्लॉक के ग्राम पंचायत चूआसोंड मे हुईं बैठक ग्राम वासी की समस्या व पानी शिक्षा व स्वास्थ्य रोजगार विशेष हुई बैठक बस्तर विधानसभा की हर ग्राम पंचायत में पहुंचकर युवाओं व महिलाओं के साथ मिलकर ,ग्राम पंचायत की समस्याओं व ब्लाक स्तर की जन हितों से जुड़े मुद्दे व मांगों की प्राप्ति हेतु सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गलत नीतियों के विरुद्ध संघर्ष एवं बस्तर के किसानों को खाद की समस्याओं व युवाओं को रोजगार जैसे अन्य मुद्दों पर आंदोलन करने हेतु हुई रणनीति तैयार की गई, बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य सयोंजक नवनीत चाँद, व उपाध्यक्ष नीलाम्बर सेठिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के गठन बस्तर के वास्तविक विकास अधिकार व बुनियादी सुविधाओं के प्राप्ति हेतु संघर्स कर राज्य सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को उनकी जिम्मेदारी वादों व कर्तव्य को याद दिला जनता हित मे कार्य करवाने हेतु कार्य करना है। बस्तर के हर वर्ग के लोगो की सेवा ही हमारा प्रमुख लक्ष्य है।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

वर्तमान परिस्थितियों में राष्ट्रीय पार्टिया जो बस्तर में सक्रिय है। वो प्राथमिकता से राष्ट्रीय एजेंडा पर ही बस्तर में कार्य कर रही है। उनका बस्तर से जुड़े जनहित के मूद्दो से कोई लेना देना नहीं है। बस्तर के वास्तविक विकास,व अधिकारों ,स्थानीय स्तर रोजगार में बस्तर के लोगो को प्राथमिकता,बेहतर स्वास्थ्य व शिक्षा पानी पेंशन सभी योजना व्यवस्थाओं जैसे एजेंडे में उनका कोई स्प्ष्ट रुख व प्राथमिकता नहीं है।इसलिए बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा जैसे मंच का गठन कर बस्तर के संवेधानिक पदों पर बस्तर के विकास व अधिकारों को प्राथमिकता देने वाले नए युवाओं व महिलाओं को मौका देने व दिलवाने हेतु बस्तर की जनता के बीच जनजागरण अभियान चलाना है। किसी भी अभियान को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुचाने हेतु,संघटन का मजबूत व हर क्षेत्र में होना जरूरी है। इस लिए हमें शहर व ग्रामीण क्षेत्र में संघटन को प्रशिक्षण दे विस्तार करना है। मुक्तिमोर्चा द्वारा हमारा ग्राम/वार्ड, हमारा पैसा,हमारा विकास /रोजगार का अधिकार अभियान चलाया जाएगा व संघटन में नए सदस्यों को जोड़ बस्तर हित मे कार्य किया जाएगा,इस दौरान बैठक में जिला सचिव नीलांबर भद्रे ब्लाक महासचिव भुजबल बघेल ब्लाक उपाध्यक्ष अनाम बघेल, जयमन भारती, मानसिंग ,दनार,वेदनाथ,सुबर्धन,सुताम आडीनाथ,राजू, मंगलू, सूर्यपाल अन्य ग्रामीण उपस्थित थे |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg