- माओवादी प्रवक्ता मंगली ने प्रेसनोट में कहा शुभ्रांशु चौधरी संगठन के खिलाफ जहर फैला रहें हैं।
बीजापुर:–सामाजिक कार्यकर्ता शुभ्रांशु चौधरी द्वारा बस्तर में शांति वार्ता के लिए चलाए जा रहे चैकले मांदी कार्यक्रम के खिलाफ माओवादियों ने प्रेसनोट जारी किया है। माओवादियों के उत्तर सब जोनल ब्यूरो दंडकारण्य की प्रवक्ता मंगली ने जारी किया प्रेस नोट। बस्तर,राजनांदगांव और गढ़चिरौली के सामाजिक संगठनों एवं कार्यकर्ताओ से शुभ्रांशु चौधरी के कार्यक्रम में शामिल न होने की अपील की है। माओवादी प्रवक्ता ने चैकले मांदी कार्यक्रम को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम बताया।माओवादियों ने शुभ्रांशु चौधरी पर बस्तर,राजनांदगांव और गढ़चिरौली में चल रहे आंदोलनों को नक्सल का नाम देकर कुचलने का आरोप लगाया है।माओवादियों ने प्रेस नोट में लिखा–शुभ्रांशु चौधरी सरकार के लिए औजार का काम करते हुए संगठन के खिलाफ जहर उगला रहे है।शुभ्रांशु चौधरी बस्तर में शांति वार्ता के लिए चैकले मांदी के नाम से एक अभियान चला रहे है।