जनपद सदस्य पहुंचे देवपांडूम खराब सड़क को बनवाने के लिए अधिकारियों से मांग रखी सड़क नही बनी तो ग्रामीणों के साथ मिलकर करेंगे आंदोलन

0
262

देवपांडूम के ग्रामीण जन जनपद सदस्य संजय बैंस के पास अपने गांव पहुंच मार्ग की समस्या से अवगत कराया पहुंचे निरक्षण करने जनपद सदस्य संजय बैंस जिले में पर्यटन स्थल के नाम से प्रस्धिति प्राप्त देवपांडूम जिसे बालोद के राजा के द्वारा पूरे जंगल में देव स्थापना किए थे जिसके कारण गांव नाम देवपांडूम का नाम पड़ा पूरे जिले में पर्यटन का अदभुत नजारा है लोग यह घूमने भी परिवार सहित आते है पर इस गांव में पहुंच मार्ग का हाल बेहाल है ग्रामीण जन ग्राम पटेल ग्राम पंचायत के पंच अपनी समस्या लेकर क्षेत्र के जनप्रतिधि जनपद सदस्य संजय बैंस के पास पहुंचे और अपनी बात रखी ग्रामीण जनों के बाद को गंभीरता से लेते हुए संजय बैंस युवा नेता इमरान खान मनीष जेठवानी जी के साथ देवपांडूम पहुंचे लोगो के साथ सड़क का निरक्षण किए संजय बैंस ने बताया की सड़क का इस्तिथी बहुत जर्जर है ककरेल तक प्रधानमंत्री की सड़क का निर्माण हो चुका है।

पर देवपांडूम की सड़क मुख्यमंत्री सड़क योजना में आता है हम ग्रामीण जन के साथ इस क्षेत्र की मंत्री कलेक्टर महोदय और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से अपनी वाजिब मांग को रखेंगे शीघ्र ही हमारी पर्यटन स्थल पहुंच मार्ग का निर्माण हो और और आज ही सभी से बात करेंगे जरूरत पड़ने पर सड़क निर्माण के लिए आंदोलन भी करना पड़े तो ग्रामीण जन के साथ आंदोलन भी करेंगे ग्राम पटेल रामाधीन कुरेटी ने बताया की वर्षो से इस सड़क के लिय जगह जगह आवेदन दे रहे है पर इसका निराकरण नहीं हुवा हम अपनी बात और समस्या लेकर श्री बैंस जी के पास गए थे और आज देखने भी पहुंचे हम सभी ग्रामीण जन अपनी गांव के विकास के लिए बैंस जी के साथ आंदोलन के लिए तैयार है सड़क निरक्षण के दौरान ग्राम पटेल रामाधीन कुरेटी पंच कितन बाई सरजू राम गैंदू राम धरम सिंग राजेंद्र कुमार मिल्ला धुर्वे जगन कुमार मांगाहु राम लखन लाल गणेश्वरी बाई मुन्नी बाई देवकी बाई चोवा बाई उपस्थित रहे।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home