आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम “फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0” के तहत संसदीय सचिव ने युवाओं को किया संबोधित व फिट रहने दिलाई प्रतिज्ञा

0
155

जगदलपुर के सिटी ग्राउंड में नेहरू युवा केन्द्र के युवा कार्यक्रम एवँ खेल मंत्रालय द्वारा “फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0” आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे सैकड़ों युवाओ ने हिस्सा लिया जिसमे संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने युवाओं को सन्देश दिया कि आज हम सभी देश की आजादी के 75 वे वर्षगांठ मना रहे हैं और आजादी जनभागीदारी से जन आंदोलन का रूप है और आज पूरे देश भर के युवा हम सब मिलकर एक संकल्प ले और इससे जुड़े कि हमें फिट रहना है और अपने आप को फिट रखना है तभी हम सभी मजबूत देश का निर्माण कर सकते हैं और आजादी की इस वर्ष हम 75 वी वर्षगांठ मना रहे हैं और आगामी वर्षों में हम 100 वी वर्षगांठ की ओर बढ़ेंगे तो 100 वी वर्षगाँठ में बढ़ेंगे इसके लिए हम सभी युवाओं को स्वस्थ रहते हुए अपने आप को स्वस्थ रखते हुए देश के नव निर्माण में हम सबको महती भूमिका निभानी होगी |

संसदीय सचिव ने युवाओं को फिट रहने दिलाई प्रतिज्ञा

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर साँसद दीपक बैज,संसदीय सचिव रेखचन्द जैन,महापौर सफिरा साहू,निगम अध्यक्ष कविता साहू,बस्तर आई जी पी सुंदर राज,निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल,समाज सेवी पद्मश्री धर्मपाल सैनी जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी लेखा एवँ कार्यक्रम सहायक भानुज व जगदलपुर के सभी रास्ट्रीय युवा स्वयं सेवक मौजूद रहे।