सेन महाराज का जीवन समाज के लिए आदर्श: रेखचंद जैन

0
97
  • अनेक समाजों को भूमि – भवन देने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार
  • जैन अपनी विधायक निधि से सेन भवन बनाने हेतु देंगे 10 लाख रु.

जगदलपुर संत शिरोमणि सेन महाराज का जीवन समाज के लिए आदर्श है। हम सबको उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। सेन महाराज की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुझे निमंत्रित करने के लिए मैं समाज का ऋणी हूं। हमारे राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी समाजों को भूमि व भवन बनाने के लिए जो पहल की है, उसके लिए सभी समाजों के लोग मुख्यमंत्री के प्रति स्नेह भाव रखते हैं। सेन समाज को भी जगदलपुर शहर के अंदर सामुदायिक भवन के लिए भूमि आवंटित की गई है। इसके लिए मुख्यमंत्री का विशेष आभार व्यक्त करता हूं।

उक्त बातें संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती पर आयोजित समारोह में जगदलपुर के विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए। सेन महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए जैन ने आगे कहा कि प्रभु भक्ति में सेन महाराज अत्यधिक लीन रहते थे। एक दिन स्वयं भगवान उनकी जगह राजा की सेवा करने पहुंच गए। उनकी सेवा से राजा काफी प्रभावित हुए थे। जैन ने समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की, जिसका समाज के सदस्यों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। कार्यक्रम को इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, महापौर सफीरा साहू व समाज के प्रमुखों सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। इस दौरान एमआइसी सदस्य सुशीला बघेल, ललिता राव, श्वेता बघेल, हेमंत देवांगन, चंद्रभान झाड़ी, सेन समाज के प्रदेश महामंत्री किशन सेन, अध्यक्ष मनोज ठाकुर, महेंद्र श्रीवास, जितेंद्र ठाकुर, सरोज श्रीवास, गणेश ठाकुर, बी. श्रीणू राव, गौरीशंकर श्रीवास, आसाराम सेन, रघु प्रसाद सेन, संजय श्रीवास, रामेश्वर ठाकुर, संगीता श्रीवास, काजल शांडिल्य, जगमोहन ठाकुर, संरक्षक भास्कर राव, राजू राव, राधेश्याम श्रीवास, राधेश्याम ठाकुर, सियाराम ठाकुर समेत सेन समाज के पुरुष, महिलाएं, बच्चे आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे।