यूनिक स्पोर्ट्स क्लब द्वारा डीबी ग्रुप का सम्मान

0
219

दल्लीराजहरा यूनिक स्पोर्ट्स क्लब डौंडी द्वारा पुलिस ग्राउंड डौंडी में आयोजित अंतर्राज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में विगत 7 वर्षों से कार्य कर रही डोनेट ब्लड ग्रुप का सम्मान किया गया।


डीबी ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष पवन सोनी जी ने बताया कि उनकी संस्था छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों में भी निरंतर सेवाएं प्रदान करते हुए अब तक लगभग 6000 यूनिट रक्तदान करा चुके हैं। ये आंकड़ा सिर्फ राजहरा शहर का है
रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करते हुए संस्था को अब तक राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर के सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। मीडिया प्रभारी शिवा सूर्यवंशी नियाज़ खान ने बताया कि डोनेट ब्लड संस्था रक्तदान के अलावा रक्तदान जागरूकता का अभियान भी चलाती है तथा समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी करती है जिला अध्यक्ष भरत देवांगन ने बताया 14 जनवरी को MMC रक्तदाता समिति के साथ बैठक कर निर्णय लिया गया सब मिल।कर रक्त जागरूकता अभियान चलाया जाएगा पहले ग्रामीण क्षेत्र फिर शहरी क्षेत्रों में अभियान चलाया जाएगा सुमित जैन व क्षितिज हुमने ने बताया
यूनिक स्पोर्ट्स क्लब द्वारा अंचल में महिलाओं की प्रेरणाश्रोत डौंडी ब्लॉक के ग्राम पुसावड निवासी राधिका हिडको जो कराटे में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राज्य एवं राष्ट्र का मान बढ़ाने हेतु मंत्री अनिला भेड़िया जी के कर कमलों से मोमेंटो भेंट कर सम्मानित कर नारी शक्ति को प्रोत्साहित किया


यूनिक स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक पियूष सोनी एवं बॉबी मथाई ने डीबी ग्रुप के कार्य की सराहना करते हुवे कहा हमारे डोंडी क्षेत्र से बहुत से जरूरतमंद मरीजों को संस्था के द्वारा रक्तदान कराया जाता है इसके लिए आभार वयक्त किए गया संस्था के सदस्य दानेस आर्य संतोष रात्रे लक्ष्मण देवांगन ऋषि ठाकुर मेराज खान मजीद खान हेमंत गौतम कोमल ठाकुर अरविंद सौरभ गोपी पीयूष पटेल कासिम कुरैशी तुमेश साहू महेश कुमार प्रवीण पटेल मनोज कुमार लीमेश रावटे दीपक साहू है

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home