ग्राम पंचायत कुसुमकसा मे 100 खम्बो मे हाई मास्क लाइट लगाकर रात भी दिन की तरह लगा रहा है सबसे अच्छी बात पुरे रेलवे स्टेशन से हाई स्कूल तक पहुंच मार्ग पर लाइट लगाया है रेलवे स्टेशन से रात्रि मे आने वाले लोगो को लाइट नहीं होने से बहुत परेशानी होता था जबकि सैकड़ो यात्री रात को वापस घर आते थे उस रास्ते मे अंधेरा होने के कारण परेशानी होता था उस समस्या को देखते हुये जनपद सदस्य संजय बैस पुरे रास्ते पर तेज रौशनी वाली लाइट लगाकर कुसुम वासियो को सौगात दिए ग्राम के सरपंच शिवराम सिंन्द्रामे ने बताया की हमारे गांव की समस्या का निराकरण करने मे बैस जी अहम भूमिका निभाते है हमारे कुसुम रेलवे स्टेशन मे आस पास के बीस गांव के लोग ट्रेन से आना जाना करते है उन यात्रीयो का रात मे आने वाली अँधेरे मे होने वाली समस्या का समाधान हमारे पंचायत मे किये है मै उनका आभार व्यक्त करता हु पूर्व उप सरपंच नितिन जैन ने बताया की मेरे वार्ड के साथ पुरे गैरेज मोहल्ला का मेन रोड स्टेडियम लाइट से जगमगा रहा है मेरे निवेदन को स्वीकार्य करने के लिये हमारे जनपद सदस्य संजय बैस जी का आभार व्यक्त करता हु इस स्टेडियम लाइट लगने से ग्रामीन जनो मे हर्ष व्यापत है उप सरपंच दीपक यादव ने बताया की इतने विकास कार्य कराने वाले पहले जनपद सदस्य संजय बैस पहले जनपद सदस्य है हर समस्या का समाधान संजय बैस जी के पास होता है इसे लोग संजय है तो सम्भव है कहते है जनपद सदस्य संजय बैस ने कहा की गांव हमारा है यहां रहने वाले लोग हमारे है इनकी परेशानी की चिंता हमें भी है रात को रेलवे के यात्री के साथ मोहल्ले के लोगो को प्रयाप्त रौशनी के लिये लाइट की आवश्यकता थी जिसे मैंने अपने जनपद निधि से राशि स्वीकृति कर पूरा करने का प्रयास किया हु ग्रामीन जन इस कार्य के लिये आभार जनपद सदस्य का मान रहे है इस आभार कार्यक्रम मे संतोष जैन जावेद खान गोविन्द सिन्हा पूनम सिन्हा डॉक्टर नसीम खान पुष्पजीत बैस गोल्डी धनकर मनीष जेठवानी योगी साहू मनीष जैन सुखदेव शर्मा अजय राजाभोज शंकर धनेन्द्र उपस्तिथ रहे