एक रुपया, एक पइली धान देकर बढ़ाये किसानों का सम्मान

0
260

उक्त अभियान के अंतर्गत NSUI प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा जी के निर्देशानुसार एवम् बालोद NSUI जिला अध्यक्ष कुलदीप यादव जी के मार्गदर्शन में NSUI डोंडी लोहारा विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन के नेतृत्व मे केंद्र में बैठी भाजपा सरकार द्वरा पारित तीन काले कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में आज ग्राम

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

कारूटोला ,शिकारिटोला एवं अन्य ग्राम के धान खरीदी केंद्रो में किसानों से 1 रुपया और 1पइली धान सहयोग के रूप में लिया जिसमे किसानों द्वारा बढ़ चढ़ कर सहयोग मिला जिसमे प्रमुख रूप से NSUI विधानसभा उपाध्यक्ष दिनेश यादव , डोंडी ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष चंदन ग्वाल , बालोद विधानसभा अध्यक्ष शुभम मिश्रा, नरेंद्र गंगबोइर,अशोक श्रीवास्तव, नीरज कुमार ,सुखदेव ,अभय ,चंदन ,सिद्दार्थ ,आकाश ,निहाल ,अभिषेक ,NSUI संभाग सहसंयोजक एस .निशा आदि NSUI कार्यकर्ता गन उपस्तिथ रहे |

NSUI विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन ने कहा कि विगत 50 दिनों से पंजाब,हरियाणा के ढाई करोड़ से अधिक किसान राजधानी दिल्ली में मोदी सरकार द्वारा पारित किये 3 काले कानून को लेकर आंदोलनरत है केंद्र की मोदी सरकार द्वारा उनसे किसी भी प्रकार की बात करने की कोसिस नही की जा रही है ये लड़ाई केवल उन ढाई करोड़ किसानों की लड़ाई है बल्कि पूरे

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

देश के हर एक किसान की लड़ाई है इसलिये प्रदेश NSUI के निर्देश पर पूरे जिले के NSUI कार्यकर्ताओ द्वारा दिल्ली में आंदोलनरत किसान भाइयों के सहयोग के लिए हर मंडियों में जा कर किसान भाइयों से सहयोग स्वरूप एक पैली धान और एक रुपया का सहयोग मांगा जा रहा है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png