जुआ एक्ट के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही में 3 जुआरी पकडाए

0
460

3 जुआरियों से कुल नकदी रकम ₹17900 वह मौके पर 6 नग मोटर साइकिल वह मोबाइल जप्त, जुआरियों के विरूद्ध आगे भी जारी रहेगा कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संजय महादेवा एवं अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा की मार्गदर्शन पर साइबर सेल तथा पुलिस चौकी जालबांधा स्टाफ के संयुक्त टीम के साथ जुआ सट्टा के खिलाफ रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 20.02.2022 को पुलिस चौकी जालबांधा क्षेत्रन्तर्गत आरोपी रंजीत साहू पिता स्वर्गीय खोर बहारा साहू उम्र 55 वर्ष शौकीन कुकुरमरा थाना खेरागढ़ , वह दिनेश वर्मा पिता शिव चरण वर्मा उम्र 30 साल साकिन पवन तेरा जालबांधा तथा त्रिलोक जैन पिता प्रीतम चंद जैन उम्र 35 वर्ष साकिन पवन तेरा चौकी जालबांधा को जुआ खेलते जिसके पास से नगदी रकम 17900/-रूपये, एवं मौके से 06 नग मोटरसाइकिल वह दो मोबाइल जब तक किया गया है आरोपीगणों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तीनों जुआरियों को धारा 151 जा.फौ के तहत कार्यवाही कर इस्तागाशा अनुविभागीय दण्डाधिकारी खैरागढ़ के समक्ष पेश किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

उपरोक्त कार्यवाही में , उप निरीक्षक पवन पटवा सउनि मुन्नालाल भांडेकर, प्र.आर. बलराम सिंह वाह साइबर टीम अनिल शुक्ला मनीष मानिकपुरी मनीष वर्मा अवध किशोर साहू की सराहनीय भूमिका रही।

This image has an empty alt attribute; its file name is khiladi.jpg