निजी कंपनी में कार्यरत मैनेजर द्वारा करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा करने वाला शातिर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

0
275

लालबाग पुलिस के गिरफ्त में आया 01 करोड़ 44 लाख 56 हजार रूपये का फर्जीवाड़ा करने वाला शातिर आरोपी

एबिस फैक्ट्री में ट्रेव्हल्स डेस्क विभाग में मैनेजर के पद पर कार्यरत है, शातिर आरोपी

एयर टिकट, बुकिंग, होटल बुकिंग आदि के नाम से किया 01 करोड़, 44 लाख, 56 हजार, 01 सौ नब्बे रूपये का घोटाला

राजनांदगांव। प्रार्थी अभिषेक त्रिपाठी द्वारा लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि एबीस एक्सपोर्टस इंडिया प्राईवेट लिमिटेड कार्पोरेट इंदामरा मे कार्यरत सचिन वानवे ने कंपनी द्वारा प्रदाय एचडीएफएसी बैंक के क्रेडिट कार्ड एवं ईमेल आई-डी के माध्यम से बेईमानी पूर्वक आश्य रखते हुये कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुंचाने एवं स्वयं को अवैध रूप से लाभ पहुंचाने के उददेश्य से फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसका उपयोग कर एयर टिकट, बुकिंग, होटल बुकिंग आदि के नाम से रेजर पे गेटवे/ पेयुमनी गेटवे के माध्यम से दिनांक 08.01.21 से 17.02.22 तक अपने भारतीय स्टेट बैंक शाखा लाखनी जिला भण्डारा महाराष्ट्र के एकाउंट नंबर 37990059779 में 1,44,56,190 रूपये (एक करोड़ चौवालिस लाख छप्पन हजार एक सौ नब्बे रूपये) ऑनलाईन ट्रान्जेक्शन कर कपंनी को आर्थिक नुकसान पहुंचाया। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

सूत्रों के आधार पर आरोपी सचिन वानवे पिता दीपक वानवे उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम लाखनी जिला भण्डारा (महाराष्ट्र) का पता तलाश कर दिनांक 21/02/2022 को देवरी-भण्डार के मध्य हिरासत में लेकर पुलिस थाना लालबाग लाकर आरोपी से गठित टीम द्वारा सूक्ष्मता से पूछताछ किया गया, जो अपना जुर्म स्वीकार करते हुये उक्त कृत्य में उपयोग किया गया दस्तावेज, कंप्युटर व अन्य उपकरण प्रस्तुत किया जिसे विधिवत गिरफ्तारी कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is khiladi.jpg