अभद्र बोलने वाले अफसर के खिलाफ संघ ने खोला मोर्चा

0
1086
  • महिला कर्मी को डिफाल्टर कहने वाले संयुक्त संचालक पर नकेल कसने की उठाई मांग

तोकापाल एक महिला नेत्र सहायक अधिकारी के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर उसे अपमानित करने वाले स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक के विरुद्ध छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने मोर्चा खोल दिया है। संघ के प्रतिनिधि मंडल ने बस्तर के संभाग आयुक्त से महिला कर्मी को इंसाफ दिलाने की मांग की है। बस्तर के संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. डी राजन पर तोकापाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाहकापाल में पदस्थ नेत्र सहायक अधिकारी सोनिया प्रमोद यादव ने प्रताड़ना और अमर्यादित भाषा इस्तेमाल करने का गंभीर आरोप लगाया है। सोनिया यादव के मुताबिक जब बस्तर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी थे, तब से वे सोनिया यादव को प्रताड़ित करते आ रहे हैं। डॉ. राजन पर आरोप है कि वे सोनिया यादव को कर्मचारियों के बीच ‘तू तो मोस्ट डिफाल्टर है, तू ओवर स्मार्ट बनती है जैसे निहायत ही घटिया वाक्यों का उपयोग कर बार बार अपमानित करते हैं। यही नहीं वे सोनिया को धमकी देते हैं कि तू नहीं जानती मैं कितना पावरफुल हूं, तेरा इंक्रिमेंट रुकवा दूंगा, अब तक तुमने जितना वेतन लिया है, उसकी रिकवरी करवा दूंगा। सोनिया यादव को अपमान के घूंट पीकर ड्यूटी करनी पड़ रही है। वारिष्ठ अधिकारी के ऐसे बर्ताव से सोनिया यादव मानसिक रूप से परेशान हो चली है और कोई भी अप्रिय कदम उठाने के लिए मजबूर हो गई है। संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं के ऐसे व्यवहार को छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने निहायत ही गैर जिम्मेदाराना, अशोभनीय और कर्मचारियों का मनोबल तोड़ने वाला करार दिया है। संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने इस मसले को लेकर 10 मार्च को दयानंद पटेल के नेतृत्व में संभाग आयुक्त बस्तर संभाग को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में नेत्र सहायक अधिकारी सोनिया यादव को इंसाफ दिलाने तथा अमर्यादित व्यवहार पर अंकुश लगाने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि अधिकारी को अपने मातहत कर्मचारी, महिला कर्मी के खिलाफ अशोभनीय और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने की छूट नहीं है। संघ ने कमिशनर से मामले में हस्तक्षेप करते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में संघ के जिला उपाध्यक्ष रुपेन्द्र सिंह, नेत्र विभाग प्रकोष्ठ के संयोजक हनुमंत राव, जिला अस्पताल इकाई अध्यक्ष लक्ष्मी डांडिया, रीमा दानी, जितेंद्र रायकवार, भीकम शार्दूल, निर्मला ठाकुर एवं अन्य पदाधिकारी शामिल थे।