- सुकमा जिले की सीमा से लगे तेलंगाना के पुसुगुप्पा कैंप पर हुआ हमला
अर्जुन झा
जगदलपुर बस्तर संभाग के सुकमा जिले की सीमा से लगे तेलंगाना राज्य के पुसुगुप्पा के सीआरपीएफ कैंप पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। नक्सलियों ने कैंप को निशाना बनाते हुए 4-5 बीजीएल दागे। कैंप में मौजूद जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया और जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। इसके बाद नक्सली जंगलों की ओर भाग खड़े हुए।
घटना बुधवारदेर शाम की है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों ने हमले की जानकारी को सही ठहराया है। हमले में कोई हताहत नही हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तेलंगाना के भद्रादि कोत्तागुड़म के चेरला मंडल के पुसुगुप्पा में सीआरपीएफ 81 बटालियन का कैंप है। यह इलाका नक्सल प्रभावित है। बीती रात यहां नक्सली पहुंच गए थे। नक्सलियों ने जंगल की तरफ से कैंप पर रॉकेट लांचर बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल) दागे। ये फटे भी, लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं धमाके की आवाजh सुनकर कैंप के सारे जवान बैरक से बाहर आ गए। और जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जिस दिशा से गोले दागे जा रहे थे उस दिशा में अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फोर्स की तगड़ी जवाबी कार्रवाई से डरे नक्सली जंगल की ओर भाग खड़े हुए। इस हमले में कैंप को भी कोई नुकसान नही हुआ है। ज्ञात हो कि लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और फोर्स को व्यापक सफलता भी मिल रही है। वहीं अंतर राज्जीय समन्वय से भी ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं।