आज छत्तीसगढ़ में फिर दिखेगी दीपक की ज्वाला

0
25
  •  सरकार के खिलाफ छग न्याय यात्रा आज से
  •  गिरौदपुरी धाम से शुरू होगी कांग्रेस की पदयात्रा

अर्जुन झा

जगदलपुर बस्तर के दीपक की ज्वाला से आज फिर आलोकित होगी छत्तीसगढ़ की धरा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और अन्य वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा 27 सितंबर से निकाली जा रही है। यह यात्रा बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी से 27 सितंबर को शुरू होगी और इसका समापन 2 अक्टूबर को रायपुर में होगा।

विधानसभा और लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बावजूद राज्य में कांग्रेस निराशा और हताशा की गर्त में नहीं गई और भाजपा सरकार पर निरंतर हमलावर है। छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ियों के हितों से जुड़े ज्वालंत मुद्दों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और तमाम शीर्ष नेता मुखर एवं आक्रामक तेवर में नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का आगाज 27 सितंबर से किया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष धंनेंद्र साहू, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू समेत तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी से 27 सितंबर को छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा निकालने जा रहे हैं। गिरौदपुरी से रायपुर तक की 125 किमी की दूरी को कांग्रेस नेता पैदल नापेंगे।सरकार की कार्यप्रणाली, लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था, मां बहन, बेटियों की सुरक्षा, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, आदिवासी, दलित समुदायों पर ज्यादती आदि मुद्दों को केंद्र में रखकर यह पदयात्रा निकाली जा रही। कवर्धा जिले के लोहारीडीह में निरीह ग्रामीणों की हत्या, लाठीचार्ज, पुलिस बर्बरता और बलौदा बाजार की घटनाओं को लेकर दीपक बैज शुरू से आक्रामक तेवर दिखाते आ रहे हैं। वे लोहारीडीह गांव जाकर पीड़ितों से भी मिले थे। उनकी आक्रामकता का ही असर रहा कि कवर्धा के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया और पूरा थाना स्टॉफ ही बदल दिया गया। और अब सरकार मामले की न्यायिक जांच कराने की बात कह रही है। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज लगातार मांग कर रहे हैं कि लोहारीडीह कांड की जांच हाईकोर्ट के स्टैंडिंग जज की निगरानी में कराई जानी चाहिए। दीपक बैज का कहना है कि राज्य की भाजपा सरकार किसी भी वर्ग के साथ न्याय नहीं कर पा रही है। चाहे महिला हो, बालिका हो, पुरुष हो, मजदूर हो, किसान हो, दलित, ओबीसी समुदाय हो, आदिवासी हो या फिर व्यापारी वर्ग हो। न्याय मांगने वालों पर पुलिस जुल्म ढाती है, निर्दोष लोगों को मार डालती है या फिर जेलों में डाल देती है।  बैज का कहना है कि अमर गुफा के पवित्र जैतखाम को नुकसान पहुंचाने के मामले में अगर साय सरकार ने समय रहते त्वरित एक्शन लिया होता, तो बलौदा बाजार हिंसा न हुई होती। अपनी नाकामी छुपाने के लिए सरकार और पुलिस ने बलौदा बाजार हिंसा की आड़ में कांग्रेस विधायक, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं और सतनामी समाज के लोगों को पकड़ पकड़ कर जेलों में ठूंस दिया।

 

जो लोग उस दिन बलौदा बाजार गए ही नहीं थे, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जंगल राज है। गृहमंत्री का गृह जिला कवर्धा जल उठा। यह सरकार पूरी तरह फेल्योर साबित हुई है। कांग्रेस राज्य के पीड़ित वर्गों को इंसाफ दिलाने के लिए ही छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा निकाल रही है। न्याय यात्रा की शुरुआत 27 सितंबर को बाबा गुरु घासीदास जी की जन्मभूमि और तपोभूमि गिरौदपुरी से बाबा का आशीर्वाद लेकर की जाएगी। वहां से पदयात्रा करते हुए सभी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता 125 की दूरी तय कर 2 अक्टूबर को रायपुर पहुंचेंगे, जहां यात्रा का समापन होगा। न्याय यात्रा में पूर्व मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, रूद्र कुमार गुरु, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, राजेंद्र तिवारी, सुशील आनंद शुक्ला, विधायक शेषराज हंस, राघवेंद्र सिंह, कविता प्रण लहरे, पीआर खुटे, शैलेष पांडे, कुलदीप जुनेजा, प्रमोद दुबे, पंकज शर्मा, दीपक मिश्रा, सुबोध हरितवाल, सकलेन कामदार, धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेंद्र शर्मा, उधोराम वर्मा भी शामिल रहेंगे।