दल्लीराजहरा वार्ड न 25 निवासी युवक पर प्रार्थीया (गोपनीय) द्वारा निवासी दल्लीराजहरा द्वारा दिनांक 19.01.2022 को थाना उपस्थित आकर एक लिखित में शिकायत दर्ज करायी कि आरोपी गणेश साहू पिता शिवराज साहू उम्र 24 वर्ष साकिन जगजीवन वार्ड क्र. 25 राजहरा द्वारा पीड़िता को उसके नाबालिकपन से शादी करने का प्रलोभन देकर दिनांक 13.09.2017 से 07.03.2021 के बीच जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया है तथा पीडिता गर्भवती हो जाने से शादी करने से मना कर रहा है। इस बीच उसके अपराधिक कृत्य से दिनांक 03.01.2022 को एक बच्ची को जन्म देने पर आरोपी गणेश साहू द्वारा पीड़िता और उसकी बच्ची को अपनाने से मना करने लगा कि प्रार्थिया के आवेदन पर थाना राजहरा में धारा 366, 376(2) (ढ), 376 (3) भादवि 4, 5ठ, 6 पास्को एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में कायमी के तत्काल बाद पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार बालोद के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की के मार्ग दर्शन में आरोपी गणेश साहू को उसके घर से आज दिनांक 20.01.2021 को हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ किया जिन्होने अपराध घटित करना स्वीकार किया है, बाद आरोपी गणेश साहू को विधिवत् गिरफ्तार रिमाण्ड भेजा गया है।

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
