Breaking शादी की खुशियाँ मातम में बदली, घर की सीढियाँ गिरने से एक महिला की मौत व दुल्हन सहित कई लोग घायल

0
796

बालोद – बालोद जिले के सुरेगाँव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम घीना में सिन्हा परिवार के यहाँ शादी के कार्यक्रम के अंतर्गत तेल मायन नाचा का कार्यक्रम चल रहा था जिसे देखने के लिए कुछ लोग सीढी में बैठकर नाचा कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे तभी अचानक सीढी भरभराकर गिर पड़ा जिससे इस दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई एवं दुल्हन आरती सिन्हा सहित 12 लोग घायल हो गए है | घायलों को 108 की मदद से अर्जुन्दा अस्पताल ले जाया गया है वहीँ 06 लोगों की गंभीर हालत देख उन्हें राजनांदगांव के जिला चिकित्सालय ले जाया गया है | हादसे में मृत महिला का नाम मालती बाई सिन्हा उम्र लगभग 60 वर्ष है |

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना आज दोपहर 3 बजे के आसपास की है सीढ़ी पर दुल्हन समेत कुछ महिलाएं और बच्चे बैठे थे. शादी कार्यक्रम देख रहे थे. तभी दोपहर में सीढ़ी भरभराकर गिर गई. सीढ़ी गिरने से दर्जनों लोग घायल हो गए हैं, जिसमें महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं | बताया जा रहा है कि मकान का निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किया गया है इस प्रकार सीढी का गिरना, सीढी में लगने वाले रॉड की कमी या कमजोर रॉड को कारण बताया जा रहा है |  

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png