साइबर सेल टीम बालोद एवं थाना बालोद की संयुक्त कार्यवाही

0
1387
  • पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर 325 पौव्वा देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
  • अवैध कारोबार करने वालो के खिलाफ बालोद पुलिस का अभियान जारी रहेगा

पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन न पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर के मार्गदर्शन , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी ,उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल राजेश बागडे के पर्यवेक्षण में अवैध कारोबार करने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर से सुचना प्राप्त हुआ कि थाना बालोद क्षेत्र के ग्राम पाकुरभाट आर.टी.ओ ऑफिस के सामने मेन रोड के पास आरोपी जमीर खान पिता बब्बर खान वार्ड क्र 7 जवाहर पारा बालोद के द्वारा 03 नग राजश्री बैग में रखे 325 पौव्वा देषी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 एम.एल जुमला 28500 बल्क लीटर को पुरानी स्कुटी से परिवहन कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध थाना बालोद में अपराध क्रमांक 0/2022 धारा 34(2) कायम कर विवेचना किया जा रहा है।

      आरोपी का नाम व पता- जमीर खान पिता बब्बर खान वार्ड क्र 7 जवाहर पारा बालोद थाना बालोद जिला बालोद(छ.ग.)
   अवैध शराब एवं आरोपी के गिरफ्तारी में प्रभारी थाना बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर, प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक
दिलेष्वर चंद्रवंशी, प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, असवन कुमार चुरेन्द्र, आरक्षक आकाश दुबे आरक्षक विपिन गुप्ता राहुल मनहरे का सराहनीय भूमिका रहा।


घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home