आईईडी ब्लास्ट में कोबरा बटालियन के दो जवान हुए शहीद

0
37
  • आईईडी की चपेट में आया कोबरा जवानों से भरा ट्रक
  • ट्रक पर सवार अन्य जवान हैं पूरी तरह सुरक्षित

अर्जुन झा

जगदलपुर बस्तर संभाग के सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी के ब्लास्ट होने से कोबरा बटालियन के दो जवान शहीद हो गए। शहीद जवान ट्रक से एंटी नक्सल ऑपरेशन पर टीम के साथ निकले थे। इसी दौरान उनका ट्रक ने आईईडी की चपेट में आ गया। शहीद हुए दोनों जवान 201 कोबरा बटालियन में चालक और सह चालक थे। ट्रक पर सवार अन्य जवान सुरक्षित हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जगरगुंडा थाना क्षेत्र कैंप सिलगेर से 201 कोबरा वाहिनी की एडवांस पार्टी का मुव्हमेंट आरओपी ड्यूटी के दौरान ट्रक एवं मोटर सायकल पर सवार होकर टेकलगुडे़म कैंप की ओर जा रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया। सिलगेर से टेकलगुड़ेम जाने के रास्ते पर नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी प्लांट किया गया था। सुरक्षा बलों के मूव्हमेंट के दौरान आईईडी की चपेट से 201 कोबरा वाहिनी का एक ट्रक आ गया। आईईडी ब्लास्ट होने से ट्रक चालक एवं सह चालक जवान मौके पर शहीद हो गए एवं ट्रक पर सवार बाकी सभी जवान सुरक्षित हैं। शहीद जवानों के नाम विष्णु आर. एवं शैलेंद्र बताए गए हैं। शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को घटना स्थल से निकाला जा रहा है। उन्हें सुकमा लाया जाएगा। सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने घटना की पुष्टि की है।