मामूली थी आग की घटना, कोई बड़ी क्षति नहीं हुई : डॉ. मरकाम

0
48
  • बीएमओ डॉ. हरीश मरकाम ने गड़बड़ी से भी किया इंकार

बकावंड स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कल सुबह लगी आग की घटना को खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश मरकाम ने मामूली घटना करार दिया है। उन्होंने कहा है कि इस घटना में कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है। डॉ. मरकाम ने अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य से भी अपना कोई वास्ता नहीं रहने की बात कही है। शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बकावंड में गुरुवार को सुबह करीब 10.30 बजे अचानक आग लग गई थी। राजेश कुमार सोनी नामक युवक आग की चपेट में आकर झुलस गया था। पुलिस जवानों ने एसी को अलग कर उसमें तथा तारों में लगी आग को बुझाया था। आग मामूली रूप से लगी थी और उस पर समय रहते काबू पा लिया गया। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बकावंड के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश मरकाम ने कहा है कि आग लगने की घटना साधारण थी। इससे न अस्पताल को और न ही किसी व्यक्ति को कोई बड़ा नुकसान पहुंचा है। डॉ. मरकाम ने बताया कि अस्पताल में चल रहे निर्माण व इलेक्ट्रीफिकेशन के कार्य को जिला स्तर से कराया जा रहा है। बीएमओ का इस निर्माण कार्य व इलेक्ट्रीफिकेशन से कोई सीधा संबंध नहीं है। डॉ. मरकाम ने कहा कि बीएमओ की हैसियत से मैं उच्च अधिकारी के आदेश का पालन कर रहा हूं। जिस तरह का काम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरभा, लोहंडीगुड़ा, भानपुरी आदि में हुआ है, वैसा ही काम अब बकावंड में चल रहा है। यहां भी विभागीय निर्देश एवं प्रकियाओं के तहत काम हो रहा है।