जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ग्रामीण ओलंपिक खेल महोत्सव का आगाज़
भानपुरी नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोटीकानेरा, गोलावंड, मडानार में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ग्रामीण ओलंपिक खेल महोत्सव का शुभारंभ छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने किया.
विधायक कश्यप ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें खेल भावना से खेलने को कहा.
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को विलुप्त होने से बचाने के लिए गांवों में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के आयोजन की शुरुआत की है. पहले हम सभी लोग त्यौहारों में तरह – तरह के खेल खेलते थे, लेकिन नई पीढ़ी पारम्परिक खेलों से लगभग अनजान सी हो गई है. आज की पीढ़ी हमारे पारंपरिक खेलों को भूलती जा रही है. अब छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक नई पीढ़ी को राज्य की पुरानी खेल संस्कृति से जोड़ने का अच्छा माध्यम बनेगा. इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुखराम पोयाम, उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, विधानसभा क्षेत्र इकाई अध्यक्ष अध्यक्ष देवेंद्र कोर्राम, विधायक प्रतिनिधि वरुण सेठिया, शिव कोर्राम, उमाकांत सेठिया, रति सोढ़ी, खेलसिंग ठाकुर, शंभू सोढ़ी, दया राम, पदम सिंह ठाकुर, जयमन पटेल व ग्रामीण तथा खिलाड़ी उपस्थित थे.