मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जारी किया गया कोविद-19 के लिए नई गाइडलाइंस , जिसके पतश्चात बहुप्रतीक्षित वी.टी. पी पर प्रवेश पुनः प्रारंभ हुआ , जिसमे युवाओं में उत्साह का माहोल बना हुआ है व युवाओं को बहुत दिनों बाद अपने प्रशिक्षण को निरंतर करने का सुनहरा अवसर मिला , जिससे कि वे अपना उज्ज्वल भविष्य गढ़ सके , शासन द्वारा चलाये जा रहे निर्धारित कोर्स के माध्यम से युवा अपने भविष्य को उज्ज्वल बना रहे है । जिसमे गाँव के युवा , व शहर के युवा तकनीकी शिक्षा को जानने लगे है , और उससे अपना रोजगार का माध्यम गढ़ने लगे है ।
बालोद जिले के दल्ली राजहरा (लौह अयस्क नगरी) में स्थित जय राजहरा बाबा शिक्षण समिति , दल्ली राजहरा के द्वारा विभिन्न प्रशिक्षणों के माध्यम से युवाओं व बच्चों में तकनीकी जागरूकता फैलाई जा रही है , जिसमे की बच्चे व युवा विभिन्न क्षेत्रों से आकर अपना भविष्य गढ़ रहे है , मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत संस्था में निःशुल्क डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं सी. सी. टी वी इंस्टॉलेशन टेक्नीशियन का प्रशिक्षण उपलब्ध है व प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा चुका है , रुचि दिखाने वाले छात्र , छात्राएं जल्द सम्पर्क कर अपने उज्ज्वल भविष्य को गढ़े ।