बालोद–अंग्रेजी शराब दुकान को नेशनल हाईवे 930 नंबर में हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया. भाजपा नेताओ ने कहा कि बिना किसी के जानकारी दिए गुपचुप तरीके से नेशनल हाईवे पर खोल दिया गया है. जिसे तत्काल हटाया जाए. नेता
प्रतिपक्ष चिंता राम साहू ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी पालन नहीं किया जा रहा है. सरकार शराब दुकान के भरोसे चल रही है. ज्ञापन सौपने मे प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष कौशल साहू जी, नंद किशोर शर्मा, ईशा प्रकाश, यादव राम साहू ,मेहतर नेताम ,सुरेंद्र तिवारी नेता
प्रतिपक्ष ,चिंता राम साहू पार्षद गण अनसूया ध्रुव चंद्र, लता साहू ,चंद्र लता साहू ,कुंती सिन्हा,जितेशवरी निषाद, मुकेश साहू एवं पन्नालाल साहू ,दुर्जन यादव,एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।