स्थानीय माइंस चौक से सुरक्षा पर्यावरण कार्यालय भवन के सामने सड़क के दोनो। ओर कई प्रकार के छोटी बड़ी एवं भारी वाहनो का पार्किंग अवैध रूप से विगत लंबे समय से किया जा रहा है जिससे हमेशा दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है | जिसकी शिकायत समय-समय पर प्रशासन को लिखित में सुरक्षा विभाग द्वारा किया जाता रहा है | परन्तु प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही उक्त वाहनों के खिलाफ नहीं किये जाने से निर्व्हिक होकर वाहनों को पार्किंग करते है | सुरक्षा विभाग के कर्मचारियों द्वारा तथा प्रशिक्षण में आने जाने वाले कर्मचारियो द्वारा मना करने पर वाहन के कर्मचारियों द्वारा अनावश्यक बहस, गाली गलौच तथा विवाद उत्पन्न किया जाता है | दिनाँक 16.02.2021 को एम व्ही टी सेंटर (सुरक्षा कार्यालय) के मुख्य द्वार के ठीक सामने ट्रक संख्या सी जी 04 एल पी 2421 को उसके चालाक द्वारा खड़ा कर दिया गया जिससे कार्यालय का मुख्य द्वार पूर्णतः अवरुद्ध हो गया |
सुरक्षा विभाग के कर्मचारियों द्वारा गाड़ी पर लिखे हुए मोबाइल नं. पर काल करने पर काल नहीं उठाया गया | तब आसपास के क्षेत्रो के रहवासियो से पता करने पर पाया गया कि उक्त वाहन का मालिक तेकाघोदा ग्राम के मंडावी का है तथा चालक श्री तुमेश्वर साहू पिता श्री महेश साहू निवासी वार्ड नं. 04 दल्ली राजहरा का है | चालक को बुलाकर बोलने पर चालक द्वारा सुरक्षा विभाग के कर्मचारियों से बहस किया गया काफी मशक्कत के बाद चालक द्वारा गाड़ी को मुख्य
द्वार के सामने से हटाया गया जिससे इस घटना से कार्यालय में आवाजाही लगभग 2- घंटे अवरुद्ध था | इस घटना की भी लिखित शिकायत स्थानीय थाना एवं प्रशासन के उच्च अधिकारियो को तत्काल दी गई परन्तु गाड़ियों का अनाधिकृत पार्किंग निर्विघ्न अभी भी जारी है. सुरक्षा विभाग द्वारा इस बाबत स्थानीय प्रशासन, नगर पुलिस अधीक्षक , थाना प्रभारी राजहरा को कई बार पत्र द्वारा उचित कार्यवाही हेतु अनुरोध किया गया है | परन्तु अभी तक कार्यवाही अपेक्षित है |