दिनांक 08.04.2022 के रात्रि गस्त के दौरान 04.00 बजे सीआईएसएफ दल्लीराजहरा कंपनी कमाण्डर द्वारा सूचना मिला कि घटना स्थल 256 चौक राजहरा माईंस जाने वाली रास्ता मोड़ पर एक वाहन पिकप क्र सीजी 24 ई 8945 में 01 नगलोहे का स्क्रेप वजनी करीबन 350 किलोग्राम भरा हुआ संदिग्ध हालत में खड़ा है, कि सूचना तस्दीक पर थाना राजहरा पुलिस व सीआईएसएफ दल्लीराजहरा का संयुक्त टीम मौके पर जाकर तस्दीक किया जो पुलिस गाड़ी को देखते ही पिकप क्र. सीजी 24 ई 8945 के चालक व कंडक्टर अपनी गाड़ी को छोड़ कर भाग गये। वाहन मालिक का पता नही चलने पर संदिग्ध वाहन पिकप क्रमांक सीजी 24 ई 8945 मयस्क्रेप को थाना राजहरा मे धारा 102 जा.फौ.के तहत जप्ती किया गया है,
प्रार्थी आशाराम ठाकुर सहायक प्रबंधक राजहरा माइंस के द्वारा दिनांक 13.04.2022 को माइंस के स्क्रैप एरिया से पावर शावेल ड्रायविंग शाप्ट की चोरी पीकप क्रमाकं सीजी-24 ई-8945 के अज्ञात चालक द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराने पर पीकप क्रमाकं सीजी-24 ई-8945 के अज्ञात चालक के विरूध्द अपराध क्रमांक 134/22 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी वाहन के स्वामी गणपत राम साहू साकिन वार्ड क्र0 03 से पुछताछ करने पर शंकर सुरेन्द्र पिता पवन सिंह सुरेन्द्र उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड क्र0 02 राजहरा के द्वारा राजहरा से घरेलू सामान डौण्डी ले जाने की झूठी बात बताकर वार्ड क्र0 02 में आरोपीवाहन के स्वामी के गैर मौजुदगी में चोरी के लोहा को पीकप में लोड करना
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
आरोपी शंकर सुरेन्द्र को अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ करने पर दिनांक 09.04.22 के रात्रि अपने साथी भूपेन्द्र कुमार करेन्द्र, डोमेन्द्र उर्फ डोमन टेकाम, ईश्वर भुआर्य साकिनान गुजरा एवं राजहरा के 03-04 साथी जिनका नाम नहीं जानता है के साथ मिलकर राजहरा कोवारी माइंस स्क्रैप एरिया से स्क्रैप चोरी करना बताने पर शंकर सुरेन्द्र एवं इसके साथी भूपेन्द्र करेन्द्र एवं डोमेन्द्र उर्फ डोमन टेकाम को अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ किया गया जो दिनांक 09.04.2022 के रात्रि माइंस एरिया से स्क्रैप चोरी करना, चोरी के संपत्ति को बांस के बल्ली एवं टायर के सहयोग से वार्ड क्र0 02 में लाकर रखना बताये हैं
एवं घटना मे प्रयुक्त बल्ली एवं टायर आरोपियों से जप्ती कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, फरार आरोपियों की पता तलाश जारी है। उक्त अभियान कार्यवाही में थाना राजहरा से निरीक्षक अरूण कुमार नेताम, सउनि सूरज साहू, सउनि नंदकिशोर सिन्हा, आर0 98 गिरधर साहू, आर0 193 संजय चेलक की सराहनीय भूमिका रही।