विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार,शहर जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा सहित कांग्रेस नेताओं ने शहीदी दिवस के अवसर पर शहीद स्थल झीरम घाटी पहुंच वरिष्ठ नेता स्व महेंद्र कर्मा,स्व नंदकुमार पटेल,स्व विद्याचरण शुक्ल,स्व उदय मुदलियार,स्व दिनेश पटेल समेत शहीद कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं एवं पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने शहीद नेताओं, कार्यकर्त्ताओं एवं पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा झीरम के शहीदों का वास्तविक सम्मान नहीं हुआ था आज जब संवेदनशीलता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा झीरम घाटी एवं जगदलपुर में झीरम शहीद मेमोरियल का अनावरण किया जाएगा तब शहीदों का वास्तविक सम्मान होगा |
विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ने कहा की भाजपा शासनकाल में शहीदों की शहादत का सम्मान नहीं हो पाया था आज हमारे अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है जब उनकी याद में स्मारक का अनावरण किया जाएगा |
छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की झीरम घाटी के शहीद नेताओं, कार्यकर्त्ताओं एवं जवानों को तब तक सच्ची श्रद्धांजलि नहीं मिल पाएगी जब तक आजाद भारत के इस सबसे बड़े नर संहार के दोषियों को उनके अंजाम तक नहीं पहुंचा दिया जाता है |
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा शहीद स्मारक के अनावरण के साथ ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी पर आज भी भाजपा के द्वारा झीरम मामले की जांच में अड़ंगा लगाकर उन शहीदों के हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाने से रोका जा रहा है शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि उस दिन होगी जब उनके हत्यारों को अंजाम तक नहीं पहुंचा दिया जाता है |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा,प्रदेश महासचिव यशवर्धन राव, प्रदेश सचिव सत्तार अलि,शहर महामंत्री,अनवर खान,हेमु उपाध्याय, अब्दुल सइद, पार्षद सूर्या पाणी, अमरनाथ सिंह, अवधेश झा, विजय सिंह,वेंकट राव, कुलदीप भदौरिया,विनोद कुकडे,विक्रांत सिंह,लव मिश्रा,शुभम नायडू, गणेश कावरे,विक्की निषाद तुलाराम, मानसिंह ठाकुर, मोहनीश नाग, जयदेव नाग सहित नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे |