दल्ली राजहरा – ग्राम घोटिया में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत करते हुए सर्व समाज के प्रतिनिधि मंडल ने श्रमिक एवं आदिवासी बहुल क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की।वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती शिरोमणि माथुर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट कर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए नगर पालिका दल्लीराजहरा या नगर पंचायत चिखलाकसा में मेडिकल कॉलेज खोलने की अपनी मांग से अवगत कराया। उक्त मांग के समर्थन में दल्ली राजहरा क्षेत्र के विभिन्न समाजों के प्रमुखों ने अपनी सहमति दी जिनमें प्रमुख रूप से श्याम लाल साहू ,घनश्याम पारकर, ईश्वर पटेल ,अनिल खोबरागड़े, राम दास मानिकपुरी ,अंकालूराम देवांगन ,रमेश कुमार सिन्हा, उत्तरा विश्वकर्मा ,योगेश यादव, दान सिंह चंद्राकर, तोरण साहू, दिलीप कुमार सोरी ,संतराम सेन, हीरालाल ठाकुर ,अनूप सोरी ,एल.के. क्रांति ,विपिन चंद्र लखानी ,गुलाबचंद कुकरेजा, बचित्तर सिंह ,संजय कुमार जैन, गौतम बेरा, राजेंद्र बेहरा ,अशोक बाम्बेस्वर ,एमएस श्रीजीत, अशोक लोहिया ,राजेंद्र तिवारी, हीरालाल पवार ,के. ईश्वर राव, शमीम सिद्दीकी आदि समाज प्रमुख शामिल हैं।