कुसुमकसा के जैन भवन और बाबा जोगी राव पर हुवा बोर खनन 

0
59

कुसुमकसा के जैन भवन में बोर खनन का भूमिपूजन जनपद सदस्य संजय बैंस ने किया कुसुमकसा के जैन भवन जो की ग्रामवासियों के सभी के सुख और दुख में काम आने वाला भवन है पर यहां पर पानी की समस्या थी जिससे सामाजिक आयोजन करने में दिक्कत होता था जैन समाज के लोग जनपद सदस्य संजय बैंस से आग्रह किए की हमारे समाज में एक बोर पंप की आवश्यकता है बोर पंप की स्थापना से जैन समाज के साथ सभी सामाजिक आयोजनों का लाभ मिलेगा जनपद सदस्य संजय बैंस ने कहा की जैन समाज की मांग वाजिब है मैं स्वयं इस भवन के कार्यक्रमों में आता जाता रहता हु मै स्वयं इस समस्या को समझता हु इससे अच्छा भवन हमारे गांव में नही है इस भवन की खूबसूरती और ग्रामीण जन के साथ जैन समाज के लिए बोर खनन के लिए मैं अपने जनपद निधि से एक लाख साठ हजार रुपए स्वीकृत कर आज हम बोर खनन की भूमिपूजन किया हु सरपंच शिव राम सिंदरामे ने कहा की वास्तव में जैन भवन में पानी की समस्या थीं।

। जिसे हमारे जनपद सदस्य संजय बैंस ने पूरा किया जैन समाज के संरक्षक प्रकाश चंद कुचेरिया जी ने कहा की जैन समाज अपने आप में सक्षम समाज है पर समाज ने एक आग्रह हमारे जनपद सदस्य संजय बैंस जी से किया और हमारी बातों का मान रखते हुए आज हमारे जनपद सदस्य जी ने बोर खनन कर गांव के साथ समाज का मान बड़ाए मैं पूरे समाज की तरफ से आभार मानता हु जैन समाज के अधक्ष्य श्री देवराज जैन जी ने कहा की आज बोर कार्य होने से पूरे समाज में हर्ष व्यापात है आज आजादी के बाद पहला अवसर है की कोई जनप्रतिनिधि हमारे समाज के बारे में सोचा हमारे जनपद सदस्य हर विषय पर सक्रिय रहते है जिसका परिणाम हमे आज विकास की धारा पूरे गांव में जनपद सदस्य संजय बैंस जी कर रहे है वही क्षेत्र के आस्था के केंद्र बाबा जोगी राव पर भी बोर खनन का भूमिपूजन हुवा आस पास के गांव वाले बाबा जोगी राव के जंगल में पूजा करने जाते है पर जंगल में पानी की समस्या वहा भी बना रहता था जिसे जनपद सदस्य यश राणा ने अपने निधि से बोर खनन की राशि स्वीकृत कर समस्या को दूर करने का प्रयास किया भूमिपूजन के अवसर पर मनीष जैन दिनेश जैन संतोष जैन मयंक जैन विक्की जैन आशीष जैन किशोर बाफना जी उपस्थित रहे