कायस्थ समाज ने किया चित्रगुप्त पूजन

0
99
  • संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने समाज के भवन के लिए पांच लाख रु. देने का किया ऐलान

जगदलपुर संसदीय सचिव एवं जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने कायस्थ समाज के भवन के लिए पांच लाख रु. देने की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज जगदलपुर द्वारा भाईदूज के पावन पर्व पर नगर के लालबाग स्थित सामुदायिक भवन में भगवान चित्रगुप्त पूजन एवं होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

समारोह में जगदलपुर के विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन रेखचंद जैन अतिथि के रूप में उपस्थित थे।श्री जैन ने कायस्थ समाज को शिक्षित और प्रगतिशील समाज बताते हुए कहा कि इस समाज ने देश को अनेक विभूतियां दी हैं। शिक्षा, साहित्य, राजनीति, कला संस्कृति के क्षेत्र में कायस्थ समाज का सदैव अविस्मरणीय और अतुल्य योगदान रहता है। यह समाज प्रगतिशील विचारों का पोषण करता है, रूढ़िवाद को दूर करने के लिए काम करता है। जैन ने समाज के लोगों को होली, भाईदूज, चित्रगुप्त पूजा की बधाई दी। उन्होंने कायस्थ समाज के भवन के लिए 5 लाख रु. की आर्थिक की सहायता देने की घोषणा की साथ ही सामाजिक भवन के लिए भूमि आवंटन कराने की बात भी कही। इसके लिए समाज के लोगों ने संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त किया। यह जानकारी कायस्थ समाज जगदलपुर के सचिव गजेंद्र श्रीवास्तव ने दी।